ETV Bharat / sports

विल पुकोवस्की को लेकर चिंतित हैं जस्टिन लैंगर, जानिए वजह - Day Night Test

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "मैं विल को लेकर चिंतित हूं क्योकि लगातार उसके सिर में चोट लग रही है. वह निश्चित तौर पर पहले टेस्ट मैच में खेलता इसलिए मुझे उसके लिए खेद है."

Justin Langer
Justin Langer
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:53 PM IST

एडीलेड : ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने स्वीकार किया कि वह विल पुकोवस्की को लेकर चिंतित हैं क्योंकि यह युवा बल्लेबाज को नौंवी बार 'कनकशन' (सिर में हल्की चोट) का शिकार बना है.

पुकोवस्की का गुरुवार से एडीलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना तय था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से भारत के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान उनके सिर में चोट में लग गयी जिसके कारण वह टेस्ट टीम से बाहर हो गए.

लैंगर ने कहा, "विल अभी कई बार कनकशन से गुजर चुका है. हम निश्चित तौर पर हम उन पर करीबी निगाह रखे हुए हैं. वह अभी घर में अपने परिजनों के साथ हैं."

Justin Langer, Will Pucovski, AUS vs IND
विल पुकोवस्की

भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद पुकोवस्की के हेलमेट के अगले हिस्से में लगी थी. यह नौवां अवसर था जबकि इस 22 वर्षीय बल्लेबाज के सिर पर चोट लगी लेकिन ये सभी क्रिकेट से जुड़ी घटनाएं नहीं हैं.

लैंगर ने कहा कि अगर यह घटना नहीं घटती तो यह युवा बल्लेबाज एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कैप बैगी ग्रीन जरूर हासिल करता.

उन्होंने कहा, "मैं विल को लेकर चिंतित हूं क्योकि लगातार उसके सिर में चोट लग रही है. वह निश्चित तौर पर पहले टेस्ट मैच में खेलता इसलिए मुझे उसके लिए खेद है."

एडीलेड : ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने स्वीकार किया कि वह विल पुकोवस्की को लेकर चिंतित हैं क्योंकि यह युवा बल्लेबाज को नौंवी बार 'कनकशन' (सिर में हल्की चोट) का शिकार बना है.

पुकोवस्की का गुरुवार से एडीलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना तय था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से भारत के खिलाफ पहले अभ्यास मैच के दौरान उनके सिर में चोट में लग गयी जिसके कारण वह टेस्ट टीम से बाहर हो गए.

लैंगर ने कहा, "विल अभी कई बार कनकशन से गुजर चुका है. हम निश्चित तौर पर हम उन पर करीबी निगाह रखे हुए हैं. वह अभी घर में अपने परिजनों के साथ हैं."

Justin Langer, Will Pucovski, AUS vs IND
विल पुकोवस्की

भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद पुकोवस्की के हेलमेट के अगले हिस्से में लगी थी. यह नौवां अवसर था जबकि इस 22 वर्षीय बल्लेबाज के सिर पर चोट लगी लेकिन ये सभी क्रिकेट से जुड़ी घटनाएं नहीं हैं.

लैंगर ने कहा कि अगर यह घटना नहीं घटती तो यह युवा बल्लेबाज एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कैप बैगी ग्रीन जरूर हासिल करता.

उन्होंने कहा, "मैं विल को लेकर चिंतित हूं क्योकि लगातार उसके सिर में चोट लग रही है. वह निश्चित तौर पर पहले टेस्ट मैच में खेलता इसलिए मुझे उसके लिए खेद है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.