कराची : पाकिस्तान के गेंदबाज जुनैद खान ने 2012 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेला था. उन्होंने उस तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीनों बार विराट कोहली को आउट कर दिया था. जुनैद ने कोहली को 24 गेंद डालीं और कोहली केवल तीन रन ही बना सके. पूरी सीरीज में कोहली महज 13 रन बना सके थे. चेन्नई में वे डक पर आउट हुए फिर कोलकाता में छह रन बनाए और दिल्ली में सात रन बनाए. पाकिस्तान ने भारत को उस सीरीज में 2-1 से हरा दिया था.
जुनैद ने कहा, "मैंने उसे पहले गेंद डाली, वो वाइड चली गई अगली गेंद पर वे आउट हो गए. मैंने सोचा ये बहुत आम बल्लेबाज है. विराट ने सीरीज से पहले मुझे मजाक में कहा था कि ये भारतीय पिच हैं और यहां ये गेंद काम नहीं आएंगी. मैंने कहा था कि देखते हैं."
उस समय जुनैद पाकिस्तान टेस्ट टीम का अहम हिस्सा खे लेकिन वे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन देना चाहते थे ताकि उनकी जगह वनडे सीरीज में भी पक्की हो जाए. उन्होंने भारत के खिलाफ उस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन दिया और उन्होंने सीरीज खत्म होने तक कुल आठ विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने पहले दो वनडे मैचों में 4/43 और 3/39 का बॉलिंग फिगर बनाया था.
जुनैद ने कहा, "उस टूर से पहले, मैं फैसलाबाद में घरेलू क्रिकेट खेल रहा था. मैंने 35-40 ओवर हर मैच में डाले थे इसलिए मैंने उस सीरीज के लिए अच्छा मोमेंटम बना लिया था. मैं वनडे में वापसी करना चाहता था, जब हम वनडे सीरीज के लिए भारत जा रहे थे, मुझे पता था कि यही मेरा मौका है कि मैं वापसी कर सकूं. मुझे पता था कि अगर मैं भारत में अच्छा प्रदर्शन दे दूंगा तो मुझे विकेट लेने होंगे."
बाबर आजम, जो रूट, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और क्विंटन डी कॉक के साथ विराट कोहली भी मौजूदा समय के दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. भारतीय कप्तान हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करते हैं. उनका एवरेज हर फॉर्मेट में 50 से ज्यादा का है.
जुनैद ने आगे कहा, "इसमें कोई दोराय नहीं है कि कोहली हर फॉर्मेट के सर्वकश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. आप किसी से भी पूछो, वो कहेंगे कि बाबर आजम, जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ इस जनरेशन के बड़े बल्लेबाज हैं लेकिन सिर्फ कोहली ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो हर फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ हैं."