नई दिल्ली : हाल ही इंग्लैंड सीरीज के दौरान देखा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की मध्य क्रम ज्यादा मजबूत नहीं है और न ही उसके पास फिनिशर है. गिलक्रिस्ट के मुताबिक फिलिप इस समस्या का समाधान हो सकते हैं.
एक वेबसाइट ने गिलक्रिस्ट के हवाले से लिखा है, "मैं एक खिलाड़ी को पहचानता हूं जो समस्या का समाधान हो सकता है चाहे वो नंबर-1 या दो पर हो या मध्य क्रम में. वो हैं जोश फिलिप. वो पर्थ में पले-बढ़े हैं और मैं उनके पिता को अच्छे से जानता हूं. फिलिप काफी अच्छी प्रतिभा हैं. वो अभी भी अपनी कला सीख रहे हैं लेकिन जितनी जल्दी आप उन्हें शीर्ष स्तर पर ले कर आएंगे वो उतनी जल्दी सीखेंगे और कुछ टीमों को हैरान भी कर सकते हैं."
उन्होंने कहा, "इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा. वो वाकई काफी आक्रामक हैं. बीते कुछ वर्षों से ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीमें मध्य के ओवरों में ब्रेक सा लग गया है खासकर स्पिनरों के खिलाफ. सिर्फ रन रेट ही कम नहीं होती बल्कि वो विकेट भी खो देते हैं." ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.