सिडनी: स्टीव स्मिथ को लगता है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने की काबिलियत है. स्मिथ ने कहा,"ऐसा कोई कारण नहीं है कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूपों में नहीं खेल सकते."
स्मिथ और फिलिप बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स के लिए एक साथ खेंलेगे.
स्मिथ ने कहा,"उनके पास पूरी काबिलियत है. ये बस उन्हें सही समय पर इस्तेमाल करने की बात है. वो तेज गेंदबाजी को शानदार तरीके से खेलते हैं. हमने उन्हें स्पिन भी अच्छे से खेलते हुए देखा है."
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा,"वो जितना खेलेंगे और जितना दबाव की स्थिति में खेलेंगे उतना ही निखरेंगे."
स्मिथ ने कहा,"वो ऊपरी क्रम में अच्छा खेलते हैं लेकिन उन्होंने पिछले साल निचले क्रम में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. विश्व में बहुत कम हैं जिन्होंने इस स्थान पर अच्छा किया है, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल और जोस बटलर कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं."
इस बल्लेबाज ने कहा,"उन्होंने जिस तरह से मौके का फायदा उठाया है वो एक युवा के तौर पर बेहद प्रभावित करने वाला है."