ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कहना है कि मेजबान टीम को ब्रिसबेन के गाबा में चौथा और आखिरी टेस्ट खेलने का फायदा जरूर मिलेगा क्योंकि मेजमान टीम को इस मैदान पर खेलना पसंद नहीं है. दोनों टीमों के बीच शनिवार से आखिरी मैच खेला जाएगा, फिलहाल ये सीरीज 1-1 से बराबर है.
ऑस्ट्रेलिया का गाबा में रिकॉर्ड जितना बेहतरीन है, टीम इंडिया का रिकॉर्ड वहां उतना ही खराब है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार गाबा में 1988 में मैच गंवाया था. उसके बाद से उन्होंने 31 में से 24 मैच जीते हैं. वहीं, भारत ने गाबा में कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. छह में से उन्होंने पांच मैच हारे हैं.
हेजलवुड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को गाबा में खेलने बहुत पसंद है क्योंकि वहां का रिकॉर्ड अच्छा है.
सीमर जोश ने कहा, "सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वहां खेलना पसंद करते हैं. हो सकता है कि ये हमारे लिए फायदेमंद हो. हमको पता है कि मेहमान टीम को यहां खेलना पसंद नहीं है, इस कारण हम वहां थोड़ा आगे होंगे. मुझे लगता है कि हम वहां कामयाब होंगे."
यह भी पढ़ें- एक आखिरी कोशिश और भारतीय टीम ये सीरीज जीत सकती है : शोएब अख्तर
उन्होंने आगे कहा, "वो खेलने के लिए एक शानदार जगह है. ऑस्ट्रेलियन वेन्यू है जहां मैंने खेलना हमेशा एंजॉय किया है."
उस वेन्यू पर खराब रिकॉर्ड के अलावा टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी समस्या यही है कि उनकी प्लेइंग 11 क्या होगी. क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं.