केप टाउन : इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच के आखिरी दिन बल्लेबाज वेरनान फिलेंडर को इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने गालियां दीं. दरअसल, फिलेंडर बल्लेबाजी कर रहे थे और विकेटकीपिंग कर रहे बटलर ने उनको अपशब्द कहे.
गौरतलब है कि जोस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इंग्लैंड का फील्डर जब उनको गेंद दे रहा था तब फिलेंडर बीच में खड़े हो गए थे. इस बात पर बटलर ने खराब तरीके से प्रतिक्रिया दी और अपशब्द कह दिए. जब फिलेंडर मैदान में बल्ले के साथ उतर तब उनका स्कोर 237-6 था. वहीं, इंग्लैंड की टीम विकेट लेने के फिराक में दिख रही थी. चार मैचों की वो टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर थी.
-
It's all fun and games when the wickie chirps the batsmen...but this is just terrible from Buttler!! #ENGvsSA pic.twitter.com/eUVOc0ZQzC
— Gillian Price (@Gillian_Price) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It's all fun and games when the wickie chirps the batsmen...but this is just terrible from Buttler!! #ENGvsSA pic.twitter.com/eUVOc0ZQzC
— Gillian Price (@Gillian_Price) January 7, 2020It's all fun and games when the wickie chirps the batsmen...but this is just terrible from Buttler!! #ENGvsSA pic.twitter.com/eUVOc0ZQzC
— Gillian Price (@Gillian_Price) January 7, 2020
प्रोटीज की ओर से पीटर मलान, रैसी वैन डर डुसेन, क्विंटन डी कॉक और फिलेंडर की अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद आठ ओवर रहते हुए इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर ली थी. इवनिंग सेशन के दौरान, जो कुछ भी बटलर ने कहा वो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया था.
यह भी पढ़ें- SAvsENG: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण जेम्स एंडरसन हुए बाहर
फिलेंडर और बटलर की ये बहस पूरे ओवर तक चलती रही. बेन स्टोक्स इस मैच के हीरो बने. उन्होंने आखिरी के तीन विकेट लेकर मैच खत्म किया और केप टाउन में साल 1957 के बाद से पहली बार जीत दर्ज की. इंग्लैंड की जीत पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा,"ये बहुत खास है. ये शानदार टेस्ट मैच था. हमें और मेहनत की जरूरत है."