हैदराबाद : क्रिस जोर्डन ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के मैच में हार की तरफ जाती दिख रही किंग्स इलेवन पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रनों से जीत दिला दी. इस मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के ट्विटर हैंडल ने जोफ्रा आर्चर का छह साल पुराने ट्वीट को शेयर किया था.
साल 2014 में किए गए एक ट्वीट में जोफ्रा आर्चर ने लिखा था - इस बार के आईपीएल टाइटल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब.
गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर का सालों पुराने कई ट्वीट्स वायरल होते रहते हैं, जो सच भी निकलते हैं.
आपको बता दें कि हैदराबाद ने पंजाब को 20 ओवरों में सात विकेट पर 126 रनों पर सीमित कर दिया. इस आसान से लक्ष्य को वो आसानी से हासिल करती दिख रही थी, लेकिन जोर्डन ने आखिरी ओवरों में मनीष पांडे (15), जेसन होल्डर (5) और राशिद खान (0) को आउट कर हैदराबाद के हाथ से मैच छीन पंजाब की हथेली पर रख दिया.
आखिरी ओवर में पंजाब को 14 रन बचाने थे और दारोमदार युवा अर्शदीप सिंह पर था जिन्होंने इसे बखूबी निभाया और हैदराबाद को एक गेंद पहले ही 114 रनों पर समेट दिया.आसान से लक्ष्य के सामने हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिली. डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. वॉर्नर यहीं रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हो गए. हैदराबाद के एक और खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (19) को मुरुगन अश्विन ने बोल्ड कर स्कोर 58/2 कर दिया. इस मैच में प्रमोट किए गए अब्दुल समद (7) मौके का फायदा नहीं उठा सके. मोहम्मद शमी की गेंद पर क्रिस जोर्डन ने उनका कैच पकड़ा.