मैनचेस्टर : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मंगलवार को अपनी टीम से दोबारा जुड़ गए. उनका दूसरा कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आया जिसके बाद वे तीसरे टेस्ट के लिए खेलने के लिए उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि आर्चर को पिछले हफ्ते उन्होंने बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था, वे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहले टेस्ट के बाद होव चले गए थे.
जिसके बाद उनको पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया. वे ओल्ड ट्रैफर्ड स्थित होटल के अपने कमरे में ही थे. बाद में उन पर 15,000 पाउंड्स का जुर्माना भी लगा था और बोर्ड द्वारा लिखित में चेतावनी भी दी गई थी. पहला टेस्ट साउथंप्टन में खेला गया जिसके बाद उनको मैनचेस्टर जाना था लेकिन वे अपने घर चले गए थे. उनको अपनी टीम के साथ जुड़ने से पहले दो कोविड-19 टेस्ट करवाने पड़े थे.
यह भी पढ़ें- बोल्ट का IPL में खेलना अनिश्चित, बोले- फैसला लेने से पहले सही लोगों से बात करूंगा
शुक्रवार से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए आर्चर की वापसी के बाद इंग्लैड टीम के पास कुल छह सीमर्स हो गए. स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम करन की मदद से इंग्लैंड ने सोमवार को 113 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और आर्चर नहीं खेले थे.