हैदराबाद : 2019 वर्ल्ड कप में अपनी घातक गेंदबाजी का नमूना पेश कर चुके इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बताया है कि वे किस भारतीय बल्लेबाज से मैदान पर डरते हैं. आर्चर ने खुद दुनिया के उस बल्लेबाज का नाम बताया है जो टी20 फॉर्मेट में उनके लिए सबसे खतरनाक साबित होता है. ईश सोढ़ी के सात लाइव चैट के दौरान उन्होंने ये बात कही.
आर्चर ने कहा, “आईपीएल में कई बार मेरा सामना केएल राहुल से हुआ है. इसलिए वो टी20 क्रिकेट में सबसे मुश्किल बल्लेबाज के रूप में मैं उन्हें ही चुनूंगा. मैं किसी दूसरे खिलाड़ी को नहीं चुन सकता क्योंकि केएल राहुल ने हर बार मुझे बहुत अच्छे तरह से खेला है.”
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के रूप में खेलेंगे. हालांकि कोरोनावायरस के चलते आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. दरअसल, टीम के पूर्व कप्तान आर अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड किया गया है इसलिए राहुल ये जिम्मेदारी संभालेंगे. आईपीएल के पिछले सीजन में राहुल ने 500 से अधिक रन बनाए थे.
वहीं, जोफ्रा आर्चर पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में कई बल्लेबाज उनकी गेंदों से घायल हो गए थे. वो दुनिया के खतरनाक गेंदबाज के रूप में उभरे थे. दूसरी ओर राहुल बीते कुछ समय से बल्लेबाजी के साथ साथ विकेटकीपिंग में भी कमाल दिखा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें ऋषभ पंत के चोटिल होने पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, जहां उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया था.