मैनचेस्टर : इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से कुछ ही घंटों पहले बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि आर्चर ने कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए बनाए गए बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ दिया है. इस कारण से वे टीम से बाहर कर दिए गए.
-
Official Statement: Jofra Archer
— England Cricket (@englandcricket) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Official Statement: Jofra Archer
— England Cricket (@englandcricket) July 16, 2020Official Statement: Jofra Archer
— England Cricket (@englandcricket) July 16, 2020
भारतीय समयानुसार इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज का मैच दोपहर 3.30 बजे से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है. इससे कुछ ही घंटे पहले ईसीबी ने जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया. इसके बाद जोफ्रा आर्चर को पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा और इस दौरान उनको दो कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आना होगा उसके बाद ही वे फिर से टीम से दोबारा जुड़ पाएंगे.
यह भी पढ़ें- क्या था दादा और माही की कप्तानी में अंतर? ग्रीम स्मिथ ने दिया जवाब
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बयान के मुताबकि, आर्चर अब पांच दिन आइसोलेशन में रहेंगे और इस अवधि में उनको दो कोविड-19 टेस्ट से उनको गुजरना होगा, जिसे अपने सेल्फ-आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने से पहले नेगेटिव आना होगा. वेस्टइंडीज टीम को इस बारे में पहले ही जागरूक कर दिया गया है. हालांकि, जोफ्रा ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है लेकिन बोर्ड ने जो नियम बनाए हैं, उसके मुताबिक वे टीम से बाहर रहेंगे.