लंदन : विश्व कप 2019 का फाइनल मैच बेहद नाटकीय रहा. मैच टाई होने के बाद सुपरओवर में पहुंच गया और वहां ट्रॉफी के इतने करीब आकर टीम न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ गया. विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के बाद भी न जीत पाने से ऑलराउंडर जिमी नीशम हताश हुए ने दिल दुखाने वाला ट्वीट किया.
नीशम ने तीन ट्वीट्स किए जिसमें एक में उन्होंने बच्चों को खिलाड़ी न बनने का सलाह दी. दूसरे में उन्होंने इंग्लैंड टीम को विश्व कप जीतने की बधाई दी और तीसरे ट्वीट में उन्होंने अपने फैंस को टीम का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा.
उन्होंने इंग्लैंड को बधाई देते हुए लिखा- दुखा हुआ. आशा करता हूं कि आने वाले दशकों में ऐसे एक दो दिन हों जब मैं इन आखिरी घंटो को याद न करूं. इंग्लैंड क्रिकेट को बधाइयां, आप जीत के हकदार हैं.
यह भी पढ़ें- WC2019: मोर्गन ने विश्व कप जीत को शानदार सफर बताया
ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर सुपर ओवर तक गए मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने अधिक बाउंड्री मारने के आधार पर मैच जीत लिया। नीशम सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भले ही विश्व कप के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड से हार गई हो, लेकिन कप्तान केन विलियम्सन का मानना है कि उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.