मेलबर्न : पाकिस्तान के खिलाफ मार्च में यूएई में खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन के कंधे में चोट लगी थी. जिसके बाद से वो अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में रिचर्डसन ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट झटके थे. वहीं पिछले 12 मैचों में उन्होंने 24 विकेट चटकाए हैं.
झाय रिचर्डसन पूरी तरह से फिट नहीं
ऑस्ट्रेलियाई टीम के फीजियो डेविड बेकली ने कहा, 'ये हमारे और झाय के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जोकि अभी तक रिहैब सेंटर में हैं. नेट्स में उनकी गेंदबाजी देखने के बाद पाया गया कि वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं है. जिसके बाद हमने सेलेक्टर्स और सलाहकारों से इस बारे में बात करके उन्हें ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप टीम से बाहर रखने का फैसला लिया है.'
केन रिचर्डसन को मिली जगह
उन्होंने कहा, 'हम झाय पर लगातार नजरें बनाए रखेंगे. उनका फिर से टेस्ट होगा, जिसके बाद हमे उम्मीद हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया ए के इंग्लैंड दौर तक फिट हो जाएंगे.' झाय रिचर्डसन की जगह टीम में केन रिचर्डसन को जगह दी है. बीबीएल के 2018-19 के सीजन में शानदार प्रदर्शन के कारण केन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई थी