क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 में सोमवार को 53 रनों से हराकर पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. "मुझे लगता है कि एक व्यक्तिगत दृष्टिकोण से मैंने निश्चित रूप से अपनी लेंथ मिस की. उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. आउटफील्ड असाधारण रूप से तेज थी.
उन्होंने आगे कहा, "अगर हम अपनी लेंथ से चूक गए तो हमें उसका खामियाजा भुगतना पड़ा. मुझे लगता है कि योजना और उस पहलू से सब कुछ ठीक था. हम सभी इस बात से संतुष्ट थे कि हम अपनी योजना और वहां किए गए फैसलों के बारे में कैसे गए. ये सिर्फ काम को अंजाम देने में असफल रहने की बात है."
डेवोन कॉनवे (नाबाद 99) की शानदार पारी और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (4/28) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में सोमवार को 53 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
ये भी पढ़ें- मोटेरा पिच पर अभी काफी घास है, दूसरे टेस्ट मैच से अधिक भिन्न नहीं होगी पिच : एंडरसन
हागले ओवर मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कॉनवे के 59 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 99 रनों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.3 ओवर में 131 रन बनाकर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा.