राजकोट : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से अगले महीने 2020-21 घरेलू सत्र की शुरूआत होगी. सौराष्ट्र की टीम मौजूदा रणजी ट्राफी चैम्पियन है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) की सीनियर चयन समिति ने ऑनलाइन बैठक की जिसके बाद एससीए ने शुक्रवार को मीडिया विज्ञप्ति के जरिये टीम की घोषणा की.
![Jaydev Unadkat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10006755_saurashtra.jpg)
टीम में सभी नियमित खिलाड़ी - प्रेरक मांकड़, चिराग जानी, अर्पित वासवडा, विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई - मौजूद हैं. उनादकट की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण में चेतन सकारिया और धर्मेंद्रसिंह जडेजा शामिल हैं. टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरू होगा और सौराष्ट्र एलीट ग्रुप डी में सेना, विदर्भ, गोवा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ है. लीग मैच इंदौर में खेले जाएंगे.
वापसी के लिए भारत को बनाने होंगे ढेरों रन : टेलर
सौराष्ट्र टीम: जयदेव उनादकट (कप्तान), चिराग जानी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, अवि बरोट, हरविक देसाई, अर्पित वासवदा, समर्थ व्यास, विश्वराजसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक मानसिंह, दिव्यराजसिंह चौहान, अर्जुन चौधरी, युवराज चुडासमा, हिमालय बरड़, कुशंग पटेल, पार्थ चौहान और देवांग करमता