ETV Bharat / sports

विराट, रोहित या राहुल? जावेद मियांदाद ने बताया अपना पसंदीदा खिलाड़ी - जावेद मियांदाद

जावेद मियांदाद ने कहा है कि विराट कोहली उनकी पसंदीदा खिलाड़ी हैं. उनका प्रदर्शन उनके बारे में काफी कुछ कहता है.

javed miandad
javed miandad
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 4:33 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि विराट कोहली बेहतरीन क्लास वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए मियांदाद के वो पसंदीदा क्रिकेटर हैं. मियांदाद के मुताबिक कोहली ने पूरे विश्व में अच्छा किया है और उनके आंकड़े इस बात की बानगी हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

मियांदाद ने कहा,"मुझसे पूछा गया था कि भारतीय टीम में मेरा पसंदीदा क्रिकेटर कौन है इसलिए मैंने विराट कोहली को चुना है. मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका प्रदर्शन इस बारे में काफी कुछ कहता है. लोगों को मानना पड़ेगा, उनके आंकड़े सभी देख सकते हैं."

विराट कोहली के वनडे स्टैट्स
विराट कोहली के वनडे स्टैट्स

उन्होंने कहा,"विराट ने दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. असमान्य पिच पर भी उन्होंने शतक जमाया. आप ये नहीं कह सकते कि वो तेज गेंदबाजों से डरते हैं या वो उछालभरी पिचों पर या स्पिनरों को अच्छा नहीं खेलते."

यह भी पढ़ें- T-20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रस्ताव रख सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद

पूर्व कप्तान ने कहा, "वो क्लीन हिटर हैं. उनके शॉट्स देखें. उनको बल्लेबाजी करते देख अच्छा लगता है. उनके पास क्लास है." कोहली हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छी फॉर्म में नहीं थे. उन्होंने तीनों प्रारूपों की 11 पारियों में कुल 218 रन बनाए थे.

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि विराट कोहली बेहतरीन क्लास वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए मियांदाद के वो पसंदीदा क्रिकेटर हैं. मियांदाद के मुताबिक कोहली ने पूरे विश्व में अच्छा किया है और उनके आंकड़े इस बात की बानगी हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली

मियांदाद ने कहा,"मुझसे पूछा गया था कि भारतीय टीम में मेरा पसंदीदा क्रिकेटर कौन है इसलिए मैंने विराट कोहली को चुना है. मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका प्रदर्शन इस बारे में काफी कुछ कहता है. लोगों को मानना पड़ेगा, उनके आंकड़े सभी देख सकते हैं."

विराट कोहली के वनडे स्टैट्स
विराट कोहली के वनडे स्टैट्स

उन्होंने कहा,"विराट ने दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. असमान्य पिच पर भी उन्होंने शतक जमाया. आप ये नहीं कह सकते कि वो तेज गेंदबाजों से डरते हैं या वो उछालभरी पिचों पर या स्पिनरों को अच्छा नहीं खेलते."

यह भी पढ़ें- T-20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रस्ताव रख सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद

पूर्व कप्तान ने कहा, "वो क्लीन हिटर हैं. उनके शॉट्स देखें. उनको बल्लेबाजी करते देख अच्छा लगता है. उनके पास क्लास है." कोहली हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छी फॉर्म में नहीं थे. उन्होंने तीनों प्रारूपों की 11 पारियों में कुल 218 रन बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.