ETV Bharat / sports

युवराज की मांग पर बुमराह ने शेयर किया अपनी तूफानी पारी का वीडियो, देख कर आप भी रह जाएंगे दंग - युवराज सिंह

बुमराह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ' विशेष मांग (खासकर युवराज सिंह की मांग) पर 2017 में खेली गई जसप्रीत बुमराह की मैच विनिंग पारी का वीडियो.

Jasprit bumrah
Jasprit bumrah
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर विजय हजारे ट्रॉफी 2017 का वीडियो शेयर किया.

ये वीडियो उस समय का है जब बुमराह ने 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी.

बुमराह ने ट्विटर पर कहा, " विशेष मांग (खासकर युवराज सिंह की मांग) पर 2017 में खेली गई जसप्रीत बुमराह की मैच विनिंग पारी का वीडियो."

बुमराह ने गुजरात के लिए उस मैच में 20 गेंदों पर ही 42 रन बना डाले थे और गुजरात को नौ विकेट पर 277 रन तक पहुंचाया था. मैच में गुजरात ने गोवा को 199 पर आलआउट कर दिया था और 78 रन से मैच जीत लिया था.

युवराज ने हाल में इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान बुमराह की बल्लेबाजी को लेकर उन्हें ताना मारा था.

युवराज सिंह के साथ जसप्रीत बुमराह
युवराज सिंह के साथ जसप्रीत बुमराह

युवराज ने कहा था, " वनडे में आपका 10 रन सर्वोच्च है, टेस्ट में 10 और आईपीएल में 16. 80 प्रथम श्रेणी मैचों में आपके कुल 82 रन हैं."

बाद में बुमराह ने युवराज को जवाब देते हुए कहा था, "मैंने 2017 में गोवा के खिलाफ 20 गेंदों पर 42 रन की सर्वोच्च पारी खेली थी."

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने कहा था, 'आपको अच्छी बातें याद ही नहीं रहती हैं. मैंने 2017 में गोवा के खिलाफ धांसू बैटिंग की थी। तेज गेंदबाजों को आगे बढ़कर छक्के जड़े थे. इसका वीडियो शेयर कर दूंगा अगर आप कहें तो, लेकिन पता नहीं गेंदबाज को यह अच्छा लगेगा कि नहीं.'

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर विजय हजारे ट्रॉफी 2017 का वीडियो शेयर किया.

ये वीडियो उस समय का है जब बुमराह ने 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी.

बुमराह ने ट्विटर पर कहा, " विशेष मांग (खासकर युवराज सिंह की मांग) पर 2017 में खेली गई जसप्रीत बुमराह की मैच विनिंग पारी का वीडियो."

बुमराह ने गुजरात के लिए उस मैच में 20 गेंदों पर ही 42 रन बना डाले थे और गुजरात को नौ विकेट पर 277 रन तक पहुंचाया था. मैच में गुजरात ने गोवा को 199 पर आलआउट कर दिया था और 78 रन से मैच जीत लिया था.

युवराज ने हाल में इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान बुमराह की बल्लेबाजी को लेकर उन्हें ताना मारा था.

युवराज सिंह के साथ जसप्रीत बुमराह
युवराज सिंह के साथ जसप्रीत बुमराह

युवराज ने कहा था, " वनडे में आपका 10 रन सर्वोच्च है, टेस्ट में 10 और आईपीएल में 16. 80 प्रथम श्रेणी मैचों में आपके कुल 82 रन हैं."

बाद में बुमराह ने युवराज को जवाब देते हुए कहा था, "मैंने 2017 में गोवा के खिलाफ 20 गेंदों पर 42 रन की सर्वोच्च पारी खेली थी."

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने कहा था, 'आपको अच्छी बातें याद ही नहीं रहती हैं. मैंने 2017 में गोवा के खिलाफ धांसू बैटिंग की थी। तेज गेंदबाजों को आगे बढ़कर छक्के जड़े थे. इसका वीडियो शेयर कर दूंगा अगर आप कहें तो, लेकिन पता नहीं गेंदबाज को यह अच्छा लगेगा कि नहीं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.