ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह के सामने विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल : के एल राहुल - जसप्रीत बुमराह

राहुल ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर सवाल जवाब सेशन के दौरान कहा कि, 'आरसीबी के साथ 2016 का सत्र था जो मेरे करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि लोगों ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी मेरी क्षमता देखी.'

rahul and bumrah
rahul and bumrah
author img

By

Published : May 11, 2020, 8:32 AM IST

मुंबई : विकेटकीपिंग लोकेश राहुल की मुख्य भूमिका नहीं है लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में इसका भरपूर लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है. राहुल की नजर में युवा पेसर जसप्रीत बुमराह के सामने विकेट के पीछे खड़े होना सबसे मुश्किल है.

राहुल ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर सवाल जवाब सेशन के दौरान कहा, "विकेटकीपिंग का भरपूर लुत्फ उठा रहा हूं. वह गेंदबाज जिसके सामने विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल है, जसप्रीत बुमराह है."

अब तक भारत की तरफ से 36 टेस्ट, 32 वनडे ओर 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज से विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला और फिर न्यूजीलैंड दौरे में भी यह भूमिका निभाई.

राहुल ने कहा कि आईपीएल 2016 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलना उनके करियर के लिए अहम रहा.

राहुल ने कहा, "यह आरसीबी के साथ 2016 का सत्र था जो मेरे करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि लोगों ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी मेरी क्षमता देखी. आरसीबी की तरफ से क्रिस गेल के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके राहुल ने कहा कि यह कैरेबियाई बल्लेबाज स्मार्ट क्रिकेटर है."

  • As a batting partner he is amazing. I met @henrygayle first when I was with RCB. The best conversations I have had with Chris are on the pitch. He is a smart cricketer and plans his game a lot. He is great to have in the team and is very friendly with the youngsters as well. https://t.co/2sN0wlCcf4

    — K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी जोड़ीदार के रूप में वह लाजवाब हैं. मैं गेल से पहली बार तब मिला जब मैं आरसीबी में था. क्रिस के साथ मेरी सबसे अच्छी बातचीत क्रीज पर होती थी. वह स्मार्ट क्रिकेटर हैं और अपने खेल की योजना बनाते हैं. उसका टीम में होना शानदार था और वह यहां तक कि युवाओं के साथ भी दोस्ताना रवैया रखते हैं."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले राहुल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से टेस्ट कैप हासिल करना विशेष अहसास था.

  • It was a special and emotional moment for me. I never thought I would get a chance to play in the series and it was a special feeling to get that cap from MS Dhoni https://t.co/5yirGYh7Q9

    — K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बेहद खास और भावनात्मक क्षण था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा तथा धोनी से कैप हासिल करना विशेष अहसास था."

मुंबई : विकेटकीपिंग लोकेश राहुल की मुख्य भूमिका नहीं है लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में इसका भरपूर लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है. राहुल की नजर में युवा पेसर जसप्रीत बुमराह के सामने विकेट के पीछे खड़े होना सबसे मुश्किल है.

राहुल ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर सवाल जवाब सेशन के दौरान कहा, "विकेटकीपिंग का भरपूर लुत्फ उठा रहा हूं. वह गेंदबाज जिसके सामने विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल है, जसप्रीत बुमराह है."

अब तक भारत की तरफ से 36 टेस्ट, 32 वनडे ओर 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज से विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला और फिर न्यूजीलैंड दौरे में भी यह भूमिका निभाई.

राहुल ने कहा कि आईपीएल 2016 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलना उनके करियर के लिए अहम रहा.

राहुल ने कहा, "यह आरसीबी के साथ 2016 का सत्र था जो मेरे करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ क्योंकि लोगों ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी मेरी क्षमता देखी. आरसीबी की तरफ से क्रिस गेल के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके राहुल ने कहा कि यह कैरेबियाई बल्लेबाज स्मार्ट क्रिकेटर है."

  • As a batting partner he is amazing. I met @henrygayle first when I was with RCB. The best conversations I have had with Chris are on the pitch. He is a smart cricketer and plans his game a lot. He is great to have in the team and is very friendly with the youngsters as well. https://t.co/2sN0wlCcf4

    — K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी जोड़ीदार के रूप में वह लाजवाब हैं. मैं गेल से पहली बार तब मिला जब मैं आरसीबी में था. क्रिस के साथ मेरी सबसे अच्छी बातचीत क्रीज पर होती थी. वह स्मार्ट क्रिकेटर हैं और अपने खेल की योजना बनाते हैं. उसका टीम में होना शानदार था और वह यहां तक कि युवाओं के साथ भी दोस्ताना रवैया रखते हैं."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले राहुल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से टेस्ट कैप हासिल करना विशेष अहसास था.

  • It was a special and emotional moment for me. I never thought I would get a chance to play in the series and it was a special feeling to get that cap from MS Dhoni https://t.co/5yirGYh7Q9

    — K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बेहद खास और भावनात्मक क्षण था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा तथा धोनी से कैप हासिल करना विशेष अहसास था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.