हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक जमाए हैं, टेस्ट क्रिकेट में शतक और एक विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने 2019 विश्व कप में 648 रन बनाए थे.
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर भी इस दौर के बेस्ट बल्लेबाज कहे जाते हैं. उन्होंने 123 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 45 से ज्यादा की एवरेज से 5267 रन बनाए हैं. वॉर्नर दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी एरॉन फिंच के साथ सलामी जोड़ी दुनिया की 10वीं सबसे सफल सलामी जोड़ी है और चौथी सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी है. उन्होंने 65 वनडे मैचों में 51.51 की औसत से 3297 रनों की साझेदारी निभाई है, जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने पिछले साल विश्व कप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. उन्होंने बताया है कि अगर रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर में से किसी एक साथ ओपनिंग करने का मौका मिले तो वे किसके साथ ओपनिंग करना चाहेंगे. उन्होंने इस पर रोहित शर्मा का नाम लिया.
जेसन विश्व कप 2019 के हीरो साबित हुए थे. उन्होंने सात पारियों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल था. हालांकि वे चोटिल होने के कारण तीन मैच नहीं खेल सके थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 66 रन बनाए थे, कीवी टीम के खिलाफ 60 रन और कंगारू टीम के खिलाफ 85 रन बनाए थे. फाइनल मैच में वे केवल 17 रन बना सके थे.
रॉय ने कहा, "विश्व कप के बारे में जैसा मैंने बचपन में सपना देखा था, वैसा सबकुछ इस विश्व कप में हुआ था. लोग आपके लिए जब चीयर करते हैं, वो सबसे अनोखी फीलिंग होती है. जब मैदान पर उतरता था तब गेम अलग लगता था. मैंने वो मैच दोबारा तब तक नहीं देखा था जब तक टीवी पर नहीं दिखाया गया था."