दुबई: आत्मविश्वास से भरे जेसन होल्डर ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कहा कि हम एक और कदम दूर हैं इसके बाद हम फाइनल में होंगे.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी जिसके बाद उन्होंने क्वालीफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ बर्थ पक्की की है.
ये भी पढ़े: IPL 2020: विलियमसन ने बांधे जेसन होलडर की तारीफों के पुल, कहा...
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने शुक्रवार को सनराइजर्स के लिए 'मेन मैन' साबित हुए थे, उन्होंने RCB के विराट कोहली को सिर्फ 6 रन पर आउट किया, फिर वो 24 रन बनाकर नॉट आउट रहे जिसके बाद केन विलियमसन ने 132 रन के लक्ष्य का पीछा किया जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया.
होल्डर और उनकी साइड अब दिल्ली कैपिटल के सामने फाइनल खेलने का पक्ष रखेंगे जो मुंबई के सामने होगा.
जेसन होल्डर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि हम नामों को सुनकर नहीं खेलते हैं. जिन्हें आप और हम दोनों जानते हैं, हम सिर्फ ये देखते हैं कि स्थिति क्या है, जैसा कि हम अभी तक इस टूर्नामेंट में रहे हैं. हमारी बल्लेबाजी खासकर आक्रामक रही है. आप जानते हैं कि डेविड (वार्नर) ने इस टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया है, वहीं बल्लेबीज में उन्होंने चार्ज लिया जिनको अच्छी तरह से (रिद्धिमान) साहा ने सपोर्ट किया. फिर जब जॉनी थे तब उन्होंने अपना काम किया, मनीष पांडे आए तो उन्होंने गति को बनाए रखा. इसके अलावा मिड में केन की वजह से शांत और लेवल हेडेड खिलाड़ी रहते हैं. मिड में हमारे पास वास्तव में एक अच्छा संतुलन है."
ये भी पढ़े: IPL 2020: वॉर्नर के विकेट को लेकर खड़ा हुआ बड़ा विवाद, क्रिकेट पंड़ितों ने जताई नाराजगी
जेसन ने आगे कहा, "हां, शिविर में मनोबल बहुत अच्छा है, हमने वास्तव में इस टूर्नामेंट के आखिर में अच्छा क्रिकेट खेला है. आप जानते हैं कि हमने सही समय पर रफ्तार पकड़ी, लेकिन हम वास्तव में अच्छी गति से चल रहे हैं. ये जरूरी है कि सभी खिलाड़ी यहीं माइंडसेट जारी रखें. ये वास्तव में एक यूनिट के रूप में अच्छा रहा है और अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर जिम्मेदारी ली है जिसके बाद जाकर हम इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. मुझे लगता है कि एक और बड़े प्रयास के साथ हम निश्चित रूप से फाइनल में पहुंच जाएंगे.”