ETV Bharat / sports

चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा ने मुझे काफी प्रभावित किया: जेसन गिलेस्पी

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 10:43 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का मानना है कि भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट के दौरान अपने काम से उन्हें काफी प्रभावित किया.

Jason Gillespie
Jason Gillespie

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी इंग्लिश काउंटी में अपनी कोचिंग में खेलने वाले भारत के ईशांत शर्मा की सीखने की ललक को देखकर काफी प्रभावित हुए थे. इसके अलावा गिलेस्पी मानते हैं कि चेतेश्वर पुजारा को कांउटी में खेलकर काफी अनुभव मिला.

ईशांत काउंटी में खेलने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके थे. अभी तक 97 टेस्ट में 297 विकेट चटका चुका यह भारतीय 2018 में ससेक्स काउंटी के लिए खेला था, तब गिलेस्पी उस टीम के कोच थे.

गिलेस्पी ने एक चैट शो में कहा, "आपको पता है कि ईशांत की किस चीज ने सचमुच मुझे प्रभावित किया, वह थी उसकी नई जानकारी हासिल करने की ललक, दूसरों को सुनने की इच्छा, सवाल पूछना, नई चीजों को आजमाना. क्योंकि कभी कभार जब आप सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी बन जाते हो तो आप अपनी ही तरह की चीजें करते हो."

Jason Gillespie ,  Ishant Sharma, Cheteshwar Pujara
ईशांत शर्मा

बता दें पिछले प्रथम श्रेणी सत्र के दौरान ईशांत शर्मा ने भी स्वीकार किया था कि हर कोई उनकी समस्या के बारे में बात कर रहा था लेकिन वो गिलेस्पी ही थे, जिन्होंने उन्हें हल प्रदान किया था.

गिलेस्पी ने कहा, "खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और यह ठीक है. लेकिन इशांत जानते थे कि उसे अच्छी गेंदबाजी करनी है. वह यह भी जानते थे कि वह बेहतर गेंदबाज बनना चाहते हैं."

Jason Gillespie ,  Ishant Sharma, Cheteshwar Pujara
जेसन गिलेस्पी
भारत ने 2018 में उस सत्र में इंग्लैंड का दौरा किया था और गिलेस्पी को लगता है कि ईशांत को इस अनुभव का फायदा मिला. उन्होंने यह भी कहा कि इशांत ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया.

गिलेस्पी एक अन्य भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के साथ काम कर चुके है, जिन्हें उन्होंने यॉर्कशर की काउंटी टीम में कोचिंग दी थी. उन्होंने पुजारा की भी काफी तारीफ की.

भारतीय बैटिंग लाइनअप में डिपेंडेबल बल्लेबाज पुजारा के बारे इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, "यॉर्कशर में पुजारा हमारी टीम में थे और मैं तब वहां मुख्य कोच था. हमें शीर्ष तीन में एक बल्लेबाज की जरूरत थी, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे लिए अच्छा खेले और अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ डटे रहे."

Jason Gillespie ,  Ishant Sharma, Cheteshwar Pujara
चेतेश्वर पुजारा

पुजारा के 2015 में यॉर्कशर की ओर से खेलने के बारे में बात करते हुए गिलेस्पी ने कहा, "पुजारा उस स्थान के लिए बिलकुल फिट रहे. उन्होंने इसे चुनौती के तौर पर लिया और इंग्लिश हालात में ड्यूक गेंद के खिलाफ चुनौती बतौर खिलाड़ी उनके लिए अच्छी परीक्षा रही. यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहा." गिलेस्पी को लगता है कि काउंटी क्रिकेट में खेलने से पुजारा को काफी मदद मिली.

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी इंग्लिश काउंटी में अपनी कोचिंग में खेलने वाले भारत के ईशांत शर्मा की सीखने की ललक को देखकर काफी प्रभावित हुए थे. इसके अलावा गिलेस्पी मानते हैं कि चेतेश्वर पुजारा को कांउटी में खेलकर काफी अनुभव मिला.

ईशांत काउंटी में खेलने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके थे. अभी तक 97 टेस्ट में 297 विकेट चटका चुका यह भारतीय 2018 में ससेक्स काउंटी के लिए खेला था, तब गिलेस्पी उस टीम के कोच थे.

गिलेस्पी ने एक चैट शो में कहा, "आपको पता है कि ईशांत की किस चीज ने सचमुच मुझे प्रभावित किया, वह थी उसकी नई जानकारी हासिल करने की ललक, दूसरों को सुनने की इच्छा, सवाल पूछना, नई चीजों को आजमाना. क्योंकि कभी कभार जब आप सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी बन जाते हो तो आप अपनी ही तरह की चीजें करते हो."

Jason Gillespie ,  Ishant Sharma, Cheteshwar Pujara
ईशांत शर्मा

बता दें पिछले प्रथम श्रेणी सत्र के दौरान ईशांत शर्मा ने भी स्वीकार किया था कि हर कोई उनकी समस्या के बारे में बात कर रहा था लेकिन वो गिलेस्पी ही थे, जिन्होंने उन्हें हल प्रदान किया था.

गिलेस्पी ने कहा, "खिलाड़ी जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और यह ठीक है. लेकिन इशांत जानते थे कि उसे अच्छी गेंदबाजी करनी है. वह यह भी जानते थे कि वह बेहतर गेंदबाज बनना चाहते हैं."

Jason Gillespie ,  Ishant Sharma, Cheteshwar Pujara
जेसन गिलेस्पी
भारत ने 2018 में उस सत्र में इंग्लैंड का दौरा किया था और गिलेस्पी को लगता है कि ईशांत को इस अनुभव का फायदा मिला. उन्होंने यह भी कहा कि इशांत ने ससेक्स की ओर से खेलते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया.

गिलेस्पी एक अन्य भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के साथ काम कर चुके है, जिन्हें उन्होंने यॉर्कशर की काउंटी टीम में कोचिंग दी थी. उन्होंने पुजारा की भी काफी तारीफ की.

भारतीय बैटिंग लाइनअप में डिपेंडेबल बल्लेबाज पुजारा के बारे इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, "यॉर्कशर में पुजारा हमारी टीम में थे और मैं तब वहां मुख्य कोच था. हमें शीर्ष तीन में एक बल्लेबाज की जरूरत थी, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे लिए अच्छा खेले और अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ डटे रहे."

Jason Gillespie ,  Ishant Sharma, Cheteshwar Pujara
चेतेश्वर पुजारा

पुजारा के 2015 में यॉर्कशर की ओर से खेलने के बारे में बात करते हुए गिलेस्पी ने कहा, "पुजारा उस स्थान के लिए बिलकुल फिट रहे. उन्होंने इसे चुनौती के तौर पर लिया और इंग्लिश हालात में ड्यूक गेंद के खिलाफ चुनौती बतौर खिलाड़ी उनके लिए अच्छी परीक्षा रही. यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहा." गिलेस्पी को लगता है कि काउंटी क्रिकेट में खेलने से पुजारा को काफी मदद मिली.

Last Updated : Apr 19, 2020, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.