चेन्नई : आईपीएल 2021 से पहले हुए ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे तेज गेंदबाज ही बिके हैं. बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर सबसे महंगी बोली लगी. उनको राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपयों में खरीदा. काइल जैमीसन को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपयों में खरीदा, वे आईपीएल के इतिहास के चौथे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी बने. पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ में झाय रिचर्सडन को खरीदा और पंजाब ने आठ करोड़ में बीबीएल स्टार रिले मेरेडिथ को भी खरीदा.
मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स जहीर खान ने कहा, "तेज गेंदबाजों की डिमांड देख कर काफी अच्छा लग रहा है. आईपीएल के 12 सालों में हमने देखा है कि किस तरह तेज गेंदबाजों की मांग बढ़ रही है और ऑक्शन रूम में कॉम्पिटिशन भी होने लगता है. जब वो समय आता है तो सब एक दूसरे की ओर देखते हैं और कोई रुकने का नाम नहीं लेता. बॉलिंग ऑलराउंडर्स और बॉलर्स के लिए ये एक्साइटिंग समय है."
यह भी पढ़ें- IPL 2021 के वेन्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं है : लक्ष्मण
मुंबई इंडियंस ने 18 फरवरी को 11.70 करोड़ रुपये खर्च किए. उन्होंने नाथन कूल्टर-नाइल को 5 करोड़ रुपये में एडम मिल्ने को 3.20 करोड़ रुपये में पीयूष चावला को 2.40 करोड़ रुपये में, जेम्स नीशाम को 50 लाख रुपये में, युद्धवीर चरक 20 लाख रुपये में, मार्को जेनसन को 20 लाख रुपये में और अर्जुन तेंदुलकर को बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा.