ETV Bharat / sports

बिलिंग्स ने कहा, टी20 विश्व कप की तैयारियों में मदद करेगा आईपीएल - Sam Billings

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में स्थानों के लिए एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और उन्होंने ये भी माना है कि उन्हें इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में सीमित अवसर मिल सकते हैं. सैम बिलिंग्स का मानना है कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा रहेगा.

DC batsman Sam Billings
DC batsman Sam Billings
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 2:46 PM IST

हैदराबाद: बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को इस साल आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. बिलिंग्स दिल्ली के अन्य स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के साथ खेलने के लिए तैयार हैं.

बिलिंग्स ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, ''आप दिल्ली की टीम को देखिए और विशेषकर विदेशी खिलाड़ी. आप किसी भी संयोजन के साथ उतर सकते हैं और यह सफल रहेगा.''

उन्होंने कहा, ''अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है, बेशक पिछले साल उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी, इसलिए शायद सीमित मैच खेलने को मिलें लेकिन ये विश्व की तैयारी से भी जुड़ा है और मुझे इन हालात में तैयारी करने का सर्वश्रेष्ठ मौका देगा.''

T20 World Cup
टी20 विश्व कप

विदेशी खिलाड़ियों के मामले में टीम के पास काफी विकल्प है. पिछले साल टीम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों कागिसो रबादा और एनरिच नोर्ट्जे, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के साथ उतरी थी जबकि इस साल टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के टॉम कुरेन और बिलिंग्स को अपने साथ जोड़ा है.

वर्ष 2016 और 2017 में भी दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके बिलिंग्स ने उस समय को याद किया जब उन्होंने पहली बार भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देखा था. बिलिंग्स ने कहा, ''जब मैं दिल्ली की टीम में था तो दो साल पंत के साथ खेला. मैं राहुल द्रविड़ के पास गया और पूछा कि ये बच्चा कौन है. वो खुले नेट में नाथन कोल्टर नाइल, क्रिस मौरिस और रबादा के खिलाफ बड़े शॉट खेल रहा था.''

ये भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप को लेकर विक्रम राठौर ने दिए बड़े संकेत, बताया कैसी हो सकती है भारतीय टीम

केंट के दाएं हाथ के बल्लेबाज बिलिंग्स भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज में क्रमश: 32 और 27 विकेट चटकाए. इस साल आईपीएल की शुरुआत नौ अप्रैल को चेन्नई में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले के साथ होगी जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

हैदराबाद: बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को इस साल आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. बिलिंग्स दिल्ली के अन्य स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के साथ खेलने के लिए तैयार हैं.

बिलिंग्स ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, ''आप दिल्ली की टीम को देखिए और विशेषकर विदेशी खिलाड़ी. आप किसी भी संयोजन के साथ उतर सकते हैं और यह सफल रहेगा.''

उन्होंने कहा, ''अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है, बेशक पिछले साल उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी, इसलिए शायद सीमित मैच खेलने को मिलें लेकिन ये विश्व की तैयारी से भी जुड़ा है और मुझे इन हालात में तैयारी करने का सर्वश्रेष्ठ मौका देगा.''

T20 World Cup
टी20 विश्व कप

विदेशी खिलाड़ियों के मामले में टीम के पास काफी विकल्प है. पिछले साल टीम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों कागिसो रबादा और एनरिच नोर्ट्जे, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के साथ उतरी थी जबकि इस साल टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के टॉम कुरेन और बिलिंग्स को अपने साथ जोड़ा है.

वर्ष 2016 और 2017 में भी दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके बिलिंग्स ने उस समय को याद किया जब उन्होंने पहली बार भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को देखा था. बिलिंग्स ने कहा, ''जब मैं दिल्ली की टीम में था तो दो साल पंत के साथ खेला. मैं राहुल द्रविड़ के पास गया और पूछा कि ये बच्चा कौन है. वो खुले नेट में नाथन कोल्टर नाइल, क्रिस मौरिस और रबादा के खिलाफ बड़े शॉट खेल रहा था.''

ये भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप को लेकर विक्रम राठौर ने दिए बड़े संकेत, बताया कैसी हो सकती है भारतीय टीम

केंट के दाएं हाथ के बल्लेबाज बिलिंग्स भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज में क्रमश: 32 और 27 विकेट चटकाए. इस साल आईपीएल की शुरुआत नौ अप्रैल को चेन्नई में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबले के साथ होगी जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.