अबुधाबी : आईपीएल-13 में बुधवार को अपनी जीत का खाता खोलने वाली मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम ने अपनी रणनीति को मैदान पर अच्छे से लागू किया इसलिए वो मैच जीतने में सफल रही.
-
You know it's all well when he's leading from the front 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sleep well, Paltan 💤#OneFamily #MumbaiIndians #Dream11IPL #KKRvMI @ImRo45 pic.twitter.com/MNBxXdh7vi
">You know it's all well when he's leading from the front 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2020
Sleep well, Paltan 💤#OneFamily #MumbaiIndians #Dream11IPL #KKRvMI @ImRo45 pic.twitter.com/MNBxXdh7viYou know it's all well when he's leading from the front 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2020
Sleep well, Paltan 💤#OneFamily #MumbaiIndians #Dream11IPL #KKRvMI @ImRo45 pic.twitter.com/MNBxXdh7vi
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. कोलाकाता के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को मुंबई के गेंदबाजों ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 146 रनों तक ही सीमित कर दिया.
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में रोहित ने कहा, "ये अपनी रणनीति को सही से लागू करने की बात है, जो हमने किया. हम मैच में हमेशा आगे थे, लेकिन यह लगातार यही करने की बात है."
रोहित ने इस मैच मैच में 54 गेंदों पर छह छक्के और तीन चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली. इस पारी के लिए वो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए.
अपनी पारी को लेकर रोहित ने कहा, "छह महीने बिना क्रिकेट के काफी लंबा समय होता है. मैं विकेट पर कुछ समय बिताना चाहता था. ऐसा पहले मैच में नहीं कर सका, लेकिन खुश हूं कि आज कर सका. यहां लंबी पारी खेलना आसान नहीं है. मैं बस खड़ा होकर मारना चाहता था."
रोहित ने मुंबई की 49 रन से जीत के बाद कहा, ''मैंने पुल शॉट खेलने का अच्छा अभ्यास किया था. मेरे सभी शॉट बहुत अच्छे थे इसलिए यह नहीं कह सकता कि मेरा कौन सा शॉट सबसे अच्छा था. मैंने पिछले छह महीने से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली थी और मैं क्रीज पर कुछ समय बिताना चाहता था. पहले मैच में मैं अच्छा नहीं खेल पाया लेकिन खुशी है कि आज मैंने ऐसा किया.''
मुंबई की यूएई में ये छह मैचों में पहली जीत है. इससे पहले वो 2014 में अपने पांचों मैच गंवा बैठा था जबकि इस सत्र में वो पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गया था.
मैन ऑफ द मैच रोहित ने कहा, ''जिस टीम ने 2014 में यहां पांच मैच गंवाये थे उसके केवल दो खिलाड़ी वर्तमान टीम में हैं. हमने आज अपनी रणनीति पर अमल करने पर ध्यान दिया. विकेट अच्छा था और ओस भी पड़ रही थी. मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं.''