कोलकाता : टीम इंडिया ने अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पहले दिन शुक्रवार को महज 106 रनों पर ढेर कर दिया. ये 10वां मौका था जब इशांत ने एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट झटके हो. हालांकि घरेलू सरजमीं पर इशांत के लिए ये मौका 12 साल बाद आया है.
गुलाबी गेंद से लिया 5 विकेट
इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज इशांत ने पहली बार 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में पांच विकेट झटके थे. इशांत शर्मा पिंक बॉल से टेस्ट में गेंदबाजी करने वाले पहले भारतीय बने हैं. इशांत शर्मा ने 12 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने चार ओवर मेडन डाले. इशांत शर्मा ने पहली पारी में इमरुल केयास, महमूदुल्लाह, नईम हसन, इबादत हुसैन और मेंहदी हसन को अपना शिकार बनाया.
PINK BALL Test: शमी की गेंद पर घायल हुए दो बांग्लादेशी खिलाड़ी, टेस्ट से हुए बाहर
इससे पहले, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ईडन गार्डन्स स्टेडियम की घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की. हसीना ने मैच के पहले खिलाड़ियों से मुलाकात की.