ETV Bharat / sports

कीवी गेंदबाज ईश सोढ़ी ने रचाई सिख रीति-रिवाज से शादी, देखें तस्वीरें - लेग स्पिनर ईश सोढ़ी

आज कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड एंजलीना से आज सिख रीति-रिवाज से शादी रचाई है. उन्होंने कहा था कि उनको क्रिश्चन रीति-रिवाज से भी शादी करेंगे.

ISH
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 6:50 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:46 PM IST

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड एंजलीना वैन रूजमालेन से आज शादी रचाई है. ये शादी एक निजी समारोह थी जिसमें सीमित लोग ही पहुंचे थे. आपको बता दें कि ये शादी सिख रीति रिवाज से ऑकलैंड के टाकानिनी के एक गुरुद्वारे में हुई थी.

ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
आपको बता दें कि इस शादी में 100 लोग उपस्थित थे, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता के अलावा उनके रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे. गौरतलब है कि ईश सोढ़ी का पूरा नाम इंदरबीर सिंह सोढ़ी है. उनका परिवार लुधियाना का रहने वाला है और जब ईश चार साल के थे तब भारत छोड़ कर न्यूजीलैंड चले गए थे.
ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
ईश की पढ़ाई दक्षिण ऑकलैंड के पापाटोटो हाई स्कूल से हुई थी. आपको बता दें कि ईश ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो दो रिवाजों से शादी करेंगे. एक क्रिश्चन और एक बार सिख रीति रिवाज से.
ईश सोढ़ी और उनके दोस्त
ईश सोढ़ी और उनके दोस्त

यह भी पढ़ें- BCCI सीओए ने सुप्रीम कोर्ट से अपने आदेश को स्पष्ट करने का अनुरोध किया

गौरतलब है कि ईश ने साल 2013 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और पहला वनडे 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. साल 2018 में जनवरी में वे टी-20 के नंबर-1 गेंदबाज बने थे.

ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड एंजलीना वैन रूजमालेन से आज शादी रचाई है. ये शादी एक निजी समारोह थी जिसमें सीमित लोग ही पहुंचे थे. आपको बता दें कि ये शादी सिख रीति रिवाज से ऑकलैंड के टाकानिनी के एक गुरुद्वारे में हुई थी.

ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
आपको बता दें कि इस शादी में 100 लोग उपस्थित थे, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता के अलावा उनके रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे. गौरतलब है कि ईश सोढ़ी का पूरा नाम इंदरबीर सिंह सोढ़ी है. उनका परिवार लुधियाना का रहने वाला है और जब ईश चार साल के थे तब भारत छोड़ कर न्यूजीलैंड चले गए थे.
ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
ईश की पढ़ाई दक्षिण ऑकलैंड के पापाटोटो हाई स्कूल से हुई थी. आपको बता दें कि ईश ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो दो रिवाजों से शादी करेंगे. एक क्रिश्चन और एक बार सिख रीति रिवाज से.
ईश सोढ़ी और उनके दोस्त
ईश सोढ़ी और उनके दोस्त

यह भी पढ़ें- BCCI सीओए ने सुप्रीम कोर्ट से अपने आदेश को स्पष्ट करने का अनुरोध किया

गौरतलब है कि ईश ने साल 2013 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और पहला वनडे 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. साल 2018 में जनवरी में वे टी-20 के नंबर-1 गेंदबाज बने थे.

ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
ईश सोढ़ी और एंजलीना वैन रूजमालेन
Intro:Body:

कीवी गेंदबाज ईश सोढ़ी ने रचाई सिख रीति-रिवाज से शादी, देखें तस्वीरें





आज कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड एंजलीना से आज सिख रीति-रिवाज से शादी रचाई है. उन्होंने कहा था कि उनको क्रिश्चन रीति-रिवाज से भी शादी करेंगे.

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड एंजलीना वैन रूजमालेन से आज शादी रचाई है. ये शादी एक निजी समारोह थी जिसमें सीमित लोग ही पहुंचे थे. आपको बता दें कि ये शादी सिख रीति रिवाज से ऑकलैंड के टाकानिनी के एक गुरुद्वारे में हुई थी.

आपको बता दें कि इस शादी में 100 लोग उपस्थित थे, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के माता-पिता के अलावा उनके रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे. गौरतलब है कि ईश सोढ़ी का पूरा नाम इंदरबीर सिंह सोढ़ी है. उनका परिवार लुधियाना का रहने वाला है और जब ईश चार साल के थे तब भारत छोड़ कर न्यूजीलैंड चले गए थे.

ईश की पढ़ाई दक्षिण ऑकलैंड के पापाटोटो हाई स्कूल से हुई थी. आपको बता दें कि ईश ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो दो रिवाजों से शादी करेंगे. एक क्रिश्चन और एक बार सिख रीति रिवाज से.

गौरतलब है कि ईश ने साल 2013 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और पहला वनडे 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. साल 2018 में जनवरी में वे टी-20 के नंबर-1 गेंदबाज बने थे.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.