नई दिल्ली: पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फेयरवेल न पाने वाले भारतीय खिलाड़ियों का मौजूदा क्रिकेट टीम के साथ एक मैच आयोजित कराने का रोचक आइडिया दिया है.
पठान ने ऐसे समय में यह सुझाव दिया है जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए फेयरवेल मैच की बातचीत कही जा रही है. धोनी ने पिछले शनिवार को ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.
धोनी के साथ ही सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. दोनों के लिए विदाई मैच की मांग की जा रही है.
पठान ने ट्विटर पर बल्लेबाजी क्रम के अनुसार पूर्व खिलाड़ियों के लिस्ट की एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है.
उन्होंने कहा, "बहुत से लोग संन्यास ले चुके उन खिलाड़ियों के लिए फेयरवेल मैच के बारे में बातें कर रहे हैं, जिन्हें अच्छी तरह से विदाई नहीं मिली. क्यों न एक चैरिटी मैच खेला जाए जिसमें बिना फेयरवेल मैच खेले रिटायर्ड हुए हुए खिलाड़ियों का सामना वर्तमान की विराट कोहली की टीम से हो."
-
Many people are talking about a farewell game for retired players who didn't get a proper send-off from the game. How about a charity cum farewell game from a team consisting of retired players vs the current Indian team? pic.twitter.com/diUiLXr9XQ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Many people are talking about a farewell game for retired players who didn't get a proper send-off from the game. How about a charity cum farewell game from a team consisting of retired players vs the current Indian team? pic.twitter.com/diUiLXr9XQ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 22, 2020Many people are talking about a farewell game for retired players who didn't get a proper send-off from the game. How about a charity cum farewell game from a team consisting of retired players vs the current Indian team? pic.twitter.com/diUiLXr9XQ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 22, 2020
पठान ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को शामिल किया. इसके बाद तीसरे नंबर के लिए उन्होंने राहुल द्रविड़ और वहीं चौथे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण को रखा है. पांचवें नंबर के लिए उन्होंने टीम में युवराज सिंह को शामिल किया.
पठान ने अपनी इस टीम में छठे स्थान के लिए सुरेश रैना को जबकि धोनी को सातवें स्थान पर रखा. उन्होंने खुद को भी टीम में शामिल किया है.
वह टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हैं तो वहीं दो अन्य तेज गेंदबाज के तौर पर अजीत अगरकर और जहीर खान हैं. टीम में स्पिनर के तौर पर उन्होंने प्रज्ञान ओझा को शामिल किया है.
इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीसीसीआई से धोनी के लिए फेवरवेल मैच रांची में आयोजित करने की अपील की थी.
उन्होंने बीसीसीआई से अपील करते हुए कहा था, "हमारे माही का एक फेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बने. बीसीसीआई से अपील करना चाहूंगा. माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाए, जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा."