हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान अब एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे श्रीलंका प्रीमियर लीग 2020 में खेलते नजर आ सकते हैं. 20 साल के क्रिकेट करियर को पठान ने अलविदा कह दिया है.
इरफान ने भारत के लिए 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 विकेट लिए हैं. वे साउथ अफ्रीका में खेले गए 2007 टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में भी थे. आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 177 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेला है.
हालांकि इरफान पठान इसी साल मार्च में आखिरी बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते दिखे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इरफान पठान के अलावा न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए दिलचस्पी दिखाई है. पठान का इस लीग में खेलना बहुत बड़ी बात होगी.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर उड़ी गिल और सारा के अफेयर की खबर, फोटो पर लिखा था एक जैसा कैप्शन
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि इस लीग में 143 विदेशी खिलाड़ी होंगे. अब फ्रेंचाइजी के ऊपर है कि वे किन-किन खिलाड़ियों को चुनते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि 48 टॉप घरेलू क्रिकेटर्स की इसमें होंगे. साथ ही 80 श्रीलंकाई खिलाड़ी जो मौजूदा समय में एसएलसी के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हैं, वे भी स्क्वैड का हिस्सा होंगे.