हैदराबाद : आईपीएल 2020 खत्म हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और लगभग सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उड़ान भर चुके हैं. अब कहा जा रहा है कि आईपीएल 2021 पांच महीने के बाद ही होगा. चेन्नई सुपर किंग्स औ राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें इस सीजन प्वॉइंट्स टेबल पर आखिरी पर नजर आईं.
यह भी पढ़ें- 'कोहली दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हैं लेकिन उनके न होने से भी हमारे लिए जीत आसान नहीं'
वहीं, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर प्लेऑफ में पहुंची थीं. गत चैंपियन मुंबई ने ही 13वां सीजन भी जीत लिया. ये उनकी पांचवी आईपीएल ट्रॉफी है. 2016 में ट्रॉफी जीतने के बाद हैदराबाद हर सीजन प्लेऑफ में पहुंची. वहीं आरसीबी पिछले तीन सीजन में अंकतालिका पर आखिरी स्थान पर रही थी.
वहीं, दिल्ली ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी. पिछले साल वे सात सालों में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचे थे. लीग स्टेज तक दिल्ली मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर थी. उन्होंने मुंबई के खिलाफ फाइनल खेला था और इस सीजन चौथी बार मुंबई से हार गए थे.
दिल्ली के प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि दिल्ली आईपीएल के अगले कुछ सीजन काफी हावी रहेगी. उन्होंने दिल्ली की तुलना चेन्नई से की और दिल्ली को बैलेंस्ड टीम बताया.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 का पसंदीदा लम्हा कौन-सा है? ब्रायन लारा ने T20 के बादशाह से जुड़ा किस्सा बताया
पठान ने कहा, "जिस तरह पहले सीएसके थी, वैसी ही अब मुझे दिल्ली दिख रही है. वे काफी हावी रहते थे और ज्यादातर मैच जीतते थे. अब आप देखोगे कि दिल्ली आने वाले कुछ सालों तक काफी डॉमिनेट करेगी."