अबुधाबी : मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल गए मैच में रबाडा ने 26 रन देकर दो विकेट लिए. इसी के साथ उनके विकेटों की संख्या 17 हो गई है. उनके प्रयास हालांकि शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम को जीत नहीं दिला सके और मुंबई ने पांच विकेट से जीत हासिल की.
उनके बाद मुंबई के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट हैं. दोनों के नाम 11-11 विकेट हैं. वहीं बल्लेबाजी की जहां तक बात है किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल पहले नंबर पर ही हैं. सात मैचों में राहुल के बल्ले से 387 रन निकले हैं. पंजाब की टीम में राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले मयंक अग्रवाल दूसरे नंबर पर हैं. मयंक ने सात मैचों में 337 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर फॉफ डु प्लेसिस हैं जिनके नाम 307 रन हैं.
लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को औरेंज कैप दी जाती है वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलती है. अंकतालिका में मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के भी 10 अंक हैं लेकिन मुंबई नेट रन रेट में उनसे आगे है.
-
The @mipaltan have regained top spot in the Points Table after Match 27 of #Dream11IPL pic.twitter.com/kB2Z0IOr2S
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The @mipaltan have regained top spot in the Points Table after Match 27 of #Dream11IPL pic.twitter.com/kB2Z0IOr2S
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020The @mipaltan have regained top spot in the Points Table after Match 27 of #Dream11IPL pic.twitter.com/kB2Z0IOr2S
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
अभी तक हुए मुकाबलों के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम
- पहला स्थान - मुंबई इंडियंस
- दूसरा स्थान- दिल्ली कैपिटल्स
- तीसरा स्थान- कोलकाता नाइट राइडर्स
- चौथा स्थान- रॉयल चैलजर्स बैंगलोर
- पांचवां स्थान- सनराइजर्स हैदराबाद
- छठा स्थान - राजस्थान रॉयल्स
- सातवां स्थान- चेन्नई सुपर किंग्स
- आठवां स्थान- किंग्स इलेवन पंजाब