दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि तेज गेंदबाज इशान पोरेल को जल्द ही "इंडियन प्रीमियर लीग" में खेलने का मौका मिलेगा.
पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाज इशान, जिन्हें अभी तक आईपीएल 2020 में मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
उन्होंने रणजी ट्रॉफी सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था. जिससे उनकी टीम को 2020 में फाइनल में पहुंचने में मदद मिली थी. उन्होंने अपने आखिरी तीन रणजी ट्रॉफी खेलों में 11 विकेट लिए, जिसमें एक पांच शामिल थे.
केएल राहुल ने किंग्स इलेवन की वेबसाइट से बातचीत में कहा, "देखिए, वो काफी अच्छे गेंदबाज हैं. उसने नेट्स में अच्छी गेंदबाजी की है. मैं प्रभावित हो चुका हूं कि वो किस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं. उसके पास एक बेहतरीन प्रथम श्रेणी के सीजन का अनुभव है और साथ ही हां, वो कुछ रोमांचक लोग जो हमारे लाइन-अप में है उनमें से एक हैं. निश्चित रूप से कुछ प्वोइंट्स पर उनको गेम का हिस्सा बनने को मिलेगा."
पोरेल के साथ, एक और खिलाड़ी जो इस सीजन में जल्द ही किंग्स इलेवन के रंग में रंग जमा सकते हैं तो वो हैं क्रिस गेल. हेड कोच अनिल कुंबले ने खुलासा किया कि गेल वास्तव में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने वाले थे लेकिन फूड पोइजनिंग के चलते वो मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं.
कुंबले ने SRH खेल के दौरान कमेंटेटर्स को बताया कि किंग्स इलेवन 69 रन से हार गई थी, क्रिस गेल आज का मैच खेलने जा रहे थे, लेकिन वो बीमार हैं. वो फूड प्वाइजनिंग से जूझ रहे हैं.
छह मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ किंग्स इलेवन अंक तालिका में सबसे नीचे हैं.