हैदराबाद : आईपीएल 2021 के लिए कई टीमों के खिलाड़ियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. हालांकि अब तक वेन्यू को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है और न ही इसके बारे में बीसीसीआई ने कोई खबर दी है. आखिरी खबर इस बारे में ये थी कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इस पर अंतिम फैसला लेगी.
बताया जा रहा है कि आईपीएल 2021 का आगाज 10 अप्रैल से होगा या इसके आसपास की किसी तारीख से होगा. टूर्नामेंट का विंडो तो तय किया जा चुका है लेकिन वेन्यू अभी भी एक पहेली ही है.
37 टीमों के बीच दो घरेलू टूर्नामेंट के साथ मौजूदा भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज करने के बाद अब बीसीसीआई का लक्ष्य आईपीएल 2021 का आयोजन सफलतापूर्वक करवाना होगा. आईपीएल के पिछले सीजन की मेजबानी यूएई ने की थी. वहां अबु धाबी, दुबई और शारजाह में मैच खेले गए थे.
बीसीसीआई ने पुणे और मुंबई के अलावा अहमदाबाद को भी वेन्यू के तौर पर मार्क किया है. इन तीन वेन्यू को आईपीएल 2021 के विकल्पों के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण राज्य सरकार ने नए प्रतिबंध लगा दिए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में खेली जाने वाली थी, जिसमें क्राउड का आना मना था. अब ऐसे में बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए अन्य विकल्पों पर ध्यान दिया है. उन्होंने चेन्नई, बेंगलुरू, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद को शॉर्टलिस्ट किया है.
यह भी पढ़ें- इरफान पठान ने भाई यूसुफ के साथ शेयर की 'Post Retirement Pic'
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल पश्चिम बंगाल और तमिल नाडु में चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है. तमिल नाडु में सात अप्रैल से चुनाव हैं और बंगाल में 27 मार्च से चुनाव होंगे. चार मई को इसके नतीजे आएंगे. कोलकाता में आईपीएल का आयोजन करवाने के बारे में गवर्निंग काउंसिल विचार कर रही है.