हैदराबाद : दुनियाभर में बढ़ते कोरोनावायरस के कहर के चलते अब क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रद कर दिया गया है. दुनियाभर में 7,20,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 33,000 ने इसके कारण अपनी जान भी गंवा दी है.
29 मार्च को शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था लेकिन देशभर में इस महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण इसे रद कर दिया गया है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा मिली है. भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है और ऐसे हालातों में बीसीसीआई के लिए आईपीएल का आयोजन करवाना नामुमकिन है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल कोई मेगा ऑक्शन भी नहीं होगा.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने मीडिया को बताया,”इस साल आईपीएल नहीं होगा. अब ये अगले साल ही होगा. हम सूबको पता है कि देश में कैसे हालात हैं और हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.”
उन्होंने आगे कहा,”स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पाएगी. इससे बेहतर है कि आईपीएल अगले साल ही खेलें. और कोई मेगा ऑक्शन भी नहीं होगा. हम फ्रेंचाइजियों से बात करेंगे बस एक बार भारत सरकार से इस विषय में बात हो जाए. यही सीजन अगले साल खेला जाएगा. ”
गौरतलब है कि पूरा खेल जगत का शेड्यूल इस वायरस के कारण बिगड़ गया है. ये साल खेल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था लेकिन सब रद या स्थगित हो गया.
यह भी पढ़ें- कोरोनावायस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए आगे आए कोहली, कहा - लोगों की परेशानी देखकर दिल टूट गया
आईपीएल अब अगले साल होगा. ओलंपिक्स 2020 और यूरो 2020 भी कोविड-19 के चलते साल 2021 में खेला जाएगा.