ETV Bharat / sports

इंग्लैंड की सीमित ओवरों में सफलता का राज है आईपीएल : जाइल्स - भारत बनाम इंग्लैंड

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) उनके लिए लाभकारी रहा है और उन्हें लगता है कि इस टी20 टूर्नामेंट में इंग्लिश क्रिकेटरों की मौजूदगी से राष्ट्रीय टीम को सीमित ओवरों के प्रारूपों में नंबर एक स्थान हासिल करने में मदद मिली.

ECB managing director Ashley Giles
ECB managing director Ashley Giles
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 3:02 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर ने इससे पहले इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि ईसीबी ने उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए कभी इस लोकप्रिय टी20 प्रतियोगिता से हटने को नहीं कहा.

जाइल्स ने स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ''खिलाड़ियों के साथ बातचीत में मैंने उन्हें अपने कार्यक्रम पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया. मैंने उन्हें निर्देश नहीं दिए.'' उन्होंने कहा, ''हम किसी भी तरह का दबाव नहीं बना रहे हैं. आईपीएल को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट से हमें बहुत लाभ हुआ है. मुझे लगता है कि हमारी इस टीम से 12 से 16 खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए जा रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ''वर्षों पहले हमारे लिए खिलाड़ियों को आईपीएल का अनुभव दिलाना मुश्किल था. अब हमारे खिलाड़ियों की वहां काफी मांग है और संभवत: ये बड़ा कारण है कि हम सीमित ओवरों की क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में विश्व में नंबर एक हैं.''

इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और इनमें से कुछ का करार करोड़ों में है. इनमें से बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स से, मोईन अली और सैम कुरेन चेन्नई सुपरकिंग्स से, टॉम कुरेन दिल्ली कैपिटल्स से और डाविड मलान पंजाब किंग्स की तरफ से खेलेंगे.

ये भी पढ़ें- तेंदुलकर ने मिताली को 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने पर दी बधाई, देखिए TWEET

आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होकर 30 मई को समाप्त होगा जबकि इंग्लैंड का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच दो जून से शुरू होगा. जाइल्स ने कहा, ''हम खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने के लिये तैयार हैं। इन दो टेस्ट मैचों का कार्यक्रम बाद में तैयार किया गया. वो मूल कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थे.''

उन्होंने कहा, ''हमारी खिलाड़ियों और आईपीएल के साथ सहमति है कि खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरू से ही उपलब्ध रहेंगे और अगर उनकी टीम अंतिम चरण में पहुंचती हैं तो भी वे अपनी टीमों के साथ बने रहेंगे.''

लंदन: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर ने इससे पहले इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि ईसीबी ने उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए कभी इस लोकप्रिय टी20 प्रतियोगिता से हटने को नहीं कहा.

जाइल्स ने स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ''खिलाड़ियों के साथ बातचीत में मैंने उन्हें अपने कार्यक्रम पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया. मैंने उन्हें निर्देश नहीं दिए.'' उन्होंने कहा, ''हम किसी भी तरह का दबाव नहीं बना रहे हैं. आईपीएल को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट से हमें बहुत लाभ हुआ है. मुझे लगता है कि हमारी इस टीम से 12 से 16 खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए जा रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ''वर्षों पहले हमारे लिए खिलाड़ियों को आईपीएल का अनुभव दिलाना मुश्किल था. अब हमारे खिलाड़ियों की वहां काफी मांग है और संभवत: ये बड़ा कारण है कि हम सीमित ओवरों की क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में विश्व में नंबर एक हैं.''

इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और इनमें से कुछ का करार करोड़ों में है. इनमें से बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स से, मोईन अली और सैम कुरेन चेन्नई सुपरकिंग्स से, टॉम कुरेन दिल्ली कैपिटल्स से और डाविड मलान पंजाब किंग्स की तरफ से खेलेंगे.

ये भी पढ़ें- तेंदुलकर ने मिताली को 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने पर दी बधाई, देखिए TWEET

आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होकर 30 मई को समाप्त होगा जबकि इंग्लैंड का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच दो जून से शुरू होगा. जाइल्स ने कहा, ''हम खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने के लिये तैयार हैं। इन दो टेस्ट मैचों का कार्यक्रम बाद में तैयार किया गया. वो मूल कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थे.''

उन्होंने कहा, ''हमारी खिलाड़ियों और आईपीएल के साथ सहमति है कि खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरू से ही उपलब्ध रहेंगे और अगर उनकी टीम अंतिम चरण में पहुंचती हैं तो भी वे अपनी टीमों के साथ बने रहेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.