चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का ऑक्शन चेन्नई में जारी है. ऑस्ट्रेलिया के डेनियल क्रिस्टियन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कड़ा जंग देखने को मिली. लेकिन आखिर में आरसीबी ने बाजी मारी. उन्हें आरसीबी ने उन्हें 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 75 लाख था.
इसके अलावा 30 लाख के बेस प्राइस पर पंजाब किंग्स ने जलज सक्सेना को खरीदा. साथ ही उत्कर्ष सिंह को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.
वैभव अरोड़ा को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर केकेआर ने खरीदा. फैबियन एलेन का भी बेस प्राइस पर खरीदा गया. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये और उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा.
श्रेयस प्रभुदेसाई 20 लाख के बेस प्राइस के साथ आरसीबी टीम से जुड़े. केएस भारत को भी आरसीबी ने ही उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये पर खरीदा.
इसके कई बड़े नाम अनसोल्ड रहे जिसमें मैथ्यू वेड, सीन एबट, तिषारा परेरा जैसे नाम शामिल है.
इससे पहले क्रिस मौरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, वहीं ग्लेन मैक्सवेल पर भी जमकर पैसे उड़ाए गए. काइल जेमीसन को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा. अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो कृष्णप्पा गौतम, शाहरुख खान और रिले मेरेडिथ भी काफी महंगे बिके.