चेन्नई : आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए नीलामी शुरु हो चुकी है. इंग्लैंड के मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था. उनके लिए सीएसके और पंजाब बिड कर रही थी लेकिन आखिरकार चेन्नई ने बाजी मारी और मोईन अली को अपने टीम में शामिल किया.
इसके अलावा भारत के शिवम दुबे भी 4.40 करोड़ में बिके. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. शिवम दुबे 50 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे.
साथ ही क्रिस मोरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें भी राजस्थान ने 16.25 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था. क्रिस मैरिस ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है. युवी 16 करोड़ रुपये के फिगर के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
वहीं, इंग्लैंड के डेविड मलान अपने बेस प्राइस 1.50 करोड़ में बिके. उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा.
इससे पहले आईपीएल 2020 में पंजाब के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी टीम ने 14.25 करोड़ रुपयों में खरीदा है. मैक्सवेल का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था.
इनके अलावा स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ 20 लाख रुपयों में खरीदा है. स्मिथ का बेस प्राइज भी दो करोड़ रुपये
बता दें कि इस बार के ऑक्शन में कुल 291 खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है. इस दौरान कुल 164 भारतीय क्रिकेटर्स, 124 विदेशी क्रिकेटर्स और तीन असोसिएट देशों के क्रिकेटर्स की बोली लगाई जानी है.