ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स ने बीसीसीआई से भारतीय खिलाड़ियों के लिए कोविड-19 टीके की मांग की - कोविड-19 टीका

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से नौ अप्रैल को शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग से पहले भारतीय खिलाडियों को कोविड-19 टीका (वैक्सिन) दिलाने की मांग की है.

Delhi Capitals
Delhi Capitals
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अगले सप्ताह से आईपीएल के लिए बने बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करेंगे. फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीकाकरण को शुरू किया जा सकता है.

इस सूत्र ने कहा, ''हमने बीसीसीआई से बात की है जो केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है. अब ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को टीका दिए जाने की बात चल रही है.''

BCCI
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)

उन्होंने कहा, ''विदेशी खिलाड़ियों को शायद इसके लिए मंजूरी नहीं मिले. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के लिए इस मामले में बातचीत शुरू कर दी है.'' सूत्र ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मंगलवार को बायो-बबल में प्रवेश करेंगे.

उन्होंने कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स के जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे वे मंगलवार से पृथकवास शुरू करेंगे. फिलहाल वे सात दिनों के कड़े क्वारंटीन पर रहेंगे और फिर मुंबई में अभ्यास शुरू करेंगे.''

ये भी पढ़ें- BCCI ने IPL से पहले बबल टू बबल ट्रांसफर को मंजूरी दी

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने अभी तक कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उठाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के तहत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) साझा नहीं किया है. देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे है और शनिवार को ये आंकड़ा 40,000 के पार पहुंच गया.

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अगले सप्ताह से आईपीएल के लिए बने बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करेंगे. फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीकाकरण को शुरू किया जा सकता है.

इस सूत्र ने कहा, ''हमने बीसीसीआई से बात की है जो केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है. अब ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को टीका दिए जाने की बात चल रही है.''

BCCI
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)

उन्होंने कहा, ''विदेशी खिलाड़ियों को शायद इसके लिए मंजूरी नहीं मिले. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के लिए इस मामले में बातचीत शुरू कर दी है.'' सूत्र ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मंगलवार को बायो-बबल में प्रवेश करेंगे.

उन्होंने कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स के जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे वे मंगलवार से पृथकवास शुरू करेंगे. फिलहाल वे सात दिनों के कड़े क्वारंटीन पर रहेंगे और फिर मुंबई में अभ्यास शुरू करेंगे.''

ये भी पढ़ें- BCCI ने IPL से पहले बबल टू बबल ट्रांसफर को मंजूरी दी

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने अभी तक कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उठाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के तहत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) साझा नहीं किया है. देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे है और शनिवार को ये आंकड़ा 40,000 के पार पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.