मुंबई : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने तय किया है कि वो आईपीएल 2021 में अपना नाम नहीं देंगे. बोगरा में जन्में विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने 2008 के आईपीएल से ही ऑक्शन में अपना नाम देते आ रहे हैं लेकिन आज तक किसी भी टीम ने उनको नहीं खरीदा.
पिछले साल भी उनका बेस प्राइज 75 लाख था और किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई. चेन्नई में 18 फरवरी को आईपीएल 2021 के लिए नीलामी होने वाली है और रहीम अब अपना नाम इसके लिए नहीं देंगे. इस बात की जानकारी निबको कंपनी ने दी है, जो रहीम के अकाउंट को हैंडल करती है.
शनिवार को कंपनी ने कहा, "इस बार आईपीएल के लिए हमने मुश्फिकुर रहीम का नाम नहीं भेजा है."
यह भी पढ़ें- चहल और धनश्री ने की KGF स्टार यश से मुलाकात, तस्वीर हुई वायरल
रहीम ने साल 2006 में अपना टी-20 डेब्यू किया था. तब से उन्होंने 202 मैच खेल लिए हैं और 4288 रन बनाए हैं. 2019-20 में वो जब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स के लिए खेल रहे थे तब कुमिल्ला वॉरियर्स के खिलाफ उन्होंने अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. बीपीएल में भी वो ऑल टाइम लीडिंग रन स्कोरर हैं. उन्होंने इस लीग में 2274 रन बनाए हैं जिसमें 15 अर्धशतक शामिल हैं.