दुबई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपने फॉर्म को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वे अपने खराब फॉर्म के कारण खबरों में बने हुए हैं. आईपीएल में भले ही उनके नाम सबसे ज्यादा रन हों लेकिन इस सीजन वे अपने असली रंग में नहीं दिख रहे. उन्होंने इस सीजन में अब तक तीन मैच खेले जिसमें वे केवल 18 रन ही बना सके.
विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी फ्लॉप पारी खेली. उन्होंने 11 गेंदों पर महज 3 रन बनाए और आउट हो गए. पहला मैच आरसीबी ने सनराइजर्स के खिलाफ खेला था जिसमें कोहली ने 13 गेंदों पर 14 रन बनाए थे, दूसरे मैच में पंजाब के खिलाफ उन्होंने केवल एक रन बनाया.
आईपीएल 13 में अब तक कोहली का एवरेज 6 का है और स्ट्राइक रेट 62 का है. अब तक इस सीजन उन्होंने एक भी चौका नहीं मारा है.
बल्ले के साथ ही नहीं, कोहली फील्डिंग में भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने पंजाब के कप्तान केएल राहुल के दो कैच छोड़े और उस दिन राहुल ने शतक जड़ दिया था. आरसीबी उस मैच में 97 रनों से जीती थी.
यह भी पढ़ें- इशान को सुपर ओवर में न भेजने पर युवी ने जताई निराशा, किया ऐसा TWEET
कोहली ने माना था कि अगर उन्होंने कैच ले लिया होता तो पंजाब 200 से ज्यादा रन नहीं बना पाता.