दुबई: आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में आज हैदराबाद और पंजाब एक दूसरे के आमने-सामने हैं जिसमें टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर पंजाब को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया था.
हैदराबाद की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उनके लिए काफी सही साबित हुआ. उनकी पारी के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब मात्र 11 ओवरों में टीम का स्कोर 121 तक पहुंच गया था. जिसका कारण उनकी ओपनिंग जोड़ी डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्ट्रो रहे.
दोनों ही खिलाड़ियों ने हल्ला बोलते हुए तेजी से रन जुटाए और इस दौरान वॉर्नर का अधर्शतक लगा वहीं बेयरस्ट्रो अपने शतक के करीब पहुंच गए लेकिन फिर रवि बिश्नोई द्वारा फेंके गए 15वें ओवर में पासा एक दम से पलट गया और दोनों को रवि ने पवेलियन चलता किया.
बिश्नोई के ओवर के दौरान बेयरस्ट्रो की सेंचुरी भी नहीं लग सकी और वो 55 गेंदों में 97 रन बनाकर पवेलियन लौटें इसके अलावा उनसे पहले हैदराबाद के कप्तान और सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को रवि ने 52 रन बनाकर चलता किया था.
दोनों ही खिलाड़ियों की मैदान से वापसी के बाद मनीष पांडे भी अगले ही ओवर में आउट हो गए जिसके बाद मैच का पलड़ा जो पूरी तरह से हैदराबाद की ओर झुका हुआ था वो बराबर पर आकर जा रुका.
गेंदबाजों की बात करें तो पंजाब के गेंदबाज शुरू में विकेट निकालने में नाकाम रहे जिसके बाद उनको पहली सफलता 15वें ओवर में जाकर मिली. उसके बाद एक के बाद एक हैदराबाद के बल्लेबाजों का पतन होता दिखाई पड़ा. बिश्नोई के 2 विकटों के बाद अर्शदीप सिंह ने मनीष पांडे का विकेट निकाला जिसके बाद फिर से बिश्नोई ने अब्दुल समद को अपने झांसे में लपेटा और एक और विकेट निकाली.
एक पल को जो स्कोर 250+ जाता दिखाई दे रहा था वो बिश्नोई और अर्शदीप सिंह की बदौलत 201 पर जाकर रुका और हैदराबाद ने 6 विकेट गवांकर पंजाब को 202 रनों का लक्ष्य दिया.