शारजाह: मयंक अग्रवाल के शतक और लोकेश राहुल के अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 224 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब का यह तीसरा मुकाबला है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन करते हुए दो विकेट पर 223 रन बनाए. ये इस आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर है.
-
A brilliant innings by @mayankcricket comes to an end on 106.#RR have their first wicket.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/T6B9MF7F54 #RRvKXIP #Dream11IPL pic.twitter.com/pS0THbeZPm
">A brilliant innings by @mayankcricket comes to an end on 106.#RR have their first wicket.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
Live - https://t.co/T6B9MF7F54 #RRvKXIP #Dream11IPL pic.twitter.com/pS0THbeZPmA brilliant innings by @mayankcricket comes to an end on 106.#RR have their first wicket.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
Live - https://t.co/T6B9MF7F54 #RRvKXIP #Dream11IPL pic.twitter.com/pS0THbeZPm
ओपनिंग करने आए लोकश राहुल और मयंक अग्रवाल द्वारा पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की. 106 की स्कोर पर टॉम करन ने मयंक को पवेलियन भेजा.
राहुल 54 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर अंकित राजपूत का शिकार बने. वहीं, मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने 50 गेंदों में 10 चौके और सात छक्कों की मदद से 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
वहीं, निकोलस पूरन ने आठ गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 25 रन और ग्लैन मैक्सवेल 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
किंग्स इलेवन पंजाब के आगे राजस्थान के गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर पाएं. राजस्थान की ओर से टॉम करन और अंकित राजपूत को एक-एक विकेट मिला.
बता दें कि पंजाब ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी थी जबकि पहले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब की टीम अंकतालिका में दो मैचों में दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
वहीं, पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत की थी.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अब तक 10 मैच जीते हैं जबकि नौ में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
राजस्थान ने इस मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में दो बदलाव किया है. टीम ने यशस्वी जयसवाल और डेविड मिलर को बाहर बिठाकर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और अंकित राजपूत को अंतिम एकादश में शामिल किया है.
वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.