ETV Bharat / sports

IPL 2020 से पहले भारत में ट्रेनिंग कैंप लगना मुश्किल! - इंडियन प्रीमियर लीग

इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप लगना मुश्किल लग रहा है. खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.

IPL 2020
IPL 2020
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 10:22 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग से पहले शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों के लिए अहमदाबाद के मोटेरा में राष्ट्रीय शिविर के आयोजन की संभावना नहीं है. कहा जा रहा है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सभी केंद्रीय अनुबंधन वाले खिलाड़ी यूएई में ही अपनी आईपीएल टीमों के साथ अभ्यास करेंगे.

IPL 2020, BCCI
ट्रेनिंग करते खिलाड़ी

बीसीसीआई की सर्वोच्च परिषद की बैठक के दौरान प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए मोटेरा स्टेडियम के नाम पर सहमति बनी थी, लेकिन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को अभी तक बोर्ड की ओर से कोई भी औपचारिक सूचना नहीं मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया को मोटेरा में 18 अगस्त से चार सितंबर तक बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग करनी है, लेकिन जीसीए के अधिकारियों के अनुसार अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.

IPL 2020, BCCI
जीसीए अधिकारी का बयान

ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल से पहले खिलाड़ियों को कई शहरों की यात्रा करनी पड़ेगी. उन्हें अपने घर से अहमदाबाद और फिर यहां से दुबई जाना होगा. मौजूदा हालात को देखते हुए यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है.

आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, "आईपीएल से पहले लाल गेंद से अभ्यास करने का कोई मतलब नहीं है. आईपीएल के बाद हो सकता है कि टीम के लिए कैंप का आयोजन हो. मगर यह देखना होगा कि चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी, जो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं, वो अपने शहर में ही अभ्यास करेंगे या फिर बीसीसीआई उनके लिए कुछ अलग व्यवस्था करेगा."

IPL 2020, BCCI, BCCI training camp
आईपीएल

बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले दुबई के लिए रवाना होगी. टीम 10 या 11 अगस्त को दुबई रवाना हो सकती है. सीएसके टीम मैनेजमेंट के सूत्रों के मुताबिक, टीम 15 अगस्त के पहले दुबई में ट्रेनिंग कैंप शुरू कर सकती है.

इसके अलावा बाकी टीमें भी लीग के दो-तीन हफ्ते पहले दुबई में ट्रेनिंग करने वाली हैं. प्रस्तावित कैंप सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा.

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग से पहले शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों के लिए अहमदाबाद के मोटेरा में राष्ट्रीय शिविर के आयोजन की संभावना नहीं है. कहा जा रहा है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सभी केंद्रीय अनुबंधन वाले खिलाड़ी यूएई में ही अपनी आईपीएल टीमों के साथ अभ्यास करेंगे.

IPL 2020, BCCI
ट्रेनिंग करते खिलाड़ी

बीसीसीआई की सर्वोच्च परिषद की बैठक के दौरान प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए मोटेरा स्टेडियम के नाम पर सहमति बनी थी, लेकिन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को अभी तक बोर्ड की ओर से कोई भी औपचारिक सूचना नहीं मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया को मोटेरा में 18 अगस्त से चार सितंबर तक बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग करनी है, लेकिन जीसीए के अधिकारियों के अनुसार अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.

IPL 2020, BCCI
जीसीए अधिकारी का बयान

ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल से पहले खिलाड़ियों को कई शहरों की यात्रा करनी पड़ेगी. उन्हें अपने घर से अहमदाबाद और फिर यहां से दुबई जाना होगा. मौजूदा हालात को देखते हुए यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है.

आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, "आईपीएल से पहले लाल गेंद से अभ्यास करने का कोई मतलब नहीं है. आईपीएल के बाद हो सकता है कि टीम के लिए कैंप का आयोजन हो. मगर यह देखना होगा कि चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी, जो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं, वो अपने शहर में ही अभ्यास करेंगे या फिर बीसीसीआई उनके लिए कुछ अलग व्यवस्था करेगा."

IPL 2020, BCCI, BCCI training camp
आईपीएल

बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले दुबई के लिए रवाना होगी. टीम 10 या 11 अगस्त को दुबई रवाना हो सकती है. सीएसके टीम मैनेजमेंट के सूत्रों के मुताबिक, टीम 15 अगस्त के पहले दुबई में ट्रेनिंग कैंप शुरू कर सकती है.

इसके अलावा बाकी टीमें भी लीग के दो-तीन हफ्ते पहले दुबई में ट्रेनिंग करने वाली हैं. प्रस्तावित कैंप सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.