ETV Bharat / sports

दीपक चाहर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव, टीम होटल में लौटे - तेज गेंदबाज दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का बुधवार को कोरोना वायरस टेस्ट दूसरी बार निगेटिव आया जिससे वो टीम होटल में लौट आए हैं.

Deepak Chahar
Deepak Chahar
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 11:09 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दुबई पहुंचने के बाद चाहर और एक अन्य क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ''दीपक चाहर के दो कोरोना टेस्ट निगेटिव आए हैं और वो टीम बबल में लौट आया है.''

उन्होंने कहा, ''बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत अब उनका कार्डियो टेस्ट होगा जो उनकी रिकवरी के बारे में बताएगा. उसके बाद एक और कोविड टेस्ट होगा जिसमें नेगेटिव आने पर वह अभ्यास शुरू कर सकेंगे.'' चाहर 14 दिन दूसरे होटल में क्वारंटीन पर थे.

इससे पहले कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अन्य खिलाड़ियों ने शुक्रवार को तीसरे दौर के परीक्षण के नतीजे नेगेटिव आने के बाद नेट पर अभ्यास किया. पिछले सप्ताह दीपक और ऋतुराज के अलावा उसके 11 सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे. इससे टीम को 21 अगस्त को यहां पहुंचने के बाद तीन परीक्षण सहित छह दिन का क्वॉरंटीन पूरा करने के बाद अपनी ट्रेनिंग योजना को रोकना पड़ा था.

Deepak Chahar
CSK के खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के शेडयूल के मुताबिक पहला मैच 19 सितंबर को गत चैंपियन मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यूएई के आबुधाबी में खेला जाएगा. आईपीएल का लीग स्टेज 56 दिन तक चलेगा. आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में 24 मैच, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. भारतीय समयानुसार दिन में होने वाले मैच 3:30 पर शुरु होंगे और रात के मैच 7:30 बजे शुरु होंगे. प्लेऑफ के लिए स्थान और आईपीएल 2020 के फाइनल की घोषणा बाद में की जाएगी.

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दुबई पहुंचने के बाद चाहर और एक अन्य क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ''दीपक चाहर के दो कोरोना टेस्ट निगेटिव आए हैं और वो टीम बबल में लौट आया है.''

उन्होंने कहा, ''बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत अब उनका कार्डियो टेस्ट होगा जो उनकी रिकवरी के बारे में बताएगा. उसके बाद एक और कोविड टेस्ट होगा जिसमें नेगेटिव आने पर वह अभ्यास शुरू कर सकेंगे.'' चाहर 14 दिन दूसरे होटल में क्वारंटीन पर थे.

इससे पहले कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अन्य खिलाड़ियों ने शुक्रवार को तीसरे दौर के परीक्षण के नतीजे नेगेटिव आने के बाद नेट पर अभ्यास किया. पिछले सप्ताह दीपक और ऋतुराज के अलावा उसके 11 सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे. इससे टीम को 21 अगस्त को यहां पहुंचने के बाद तीन परीक्षण सहित छह दिन का क्वॉरंटीन पूरा करने के बाद अपनी ट्रेनिंग योजना को रोकना पड़ा था.

Deepak Chahar
CSK के खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के शेडयूल के मुताबिक पहला मैच 19 सितंबर को गत चैंपियन मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यूएई के आबुधाबी में खेला जाएगा. आईपीएल का लीग स्टेज 56 दिन तक चलेगा. आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में 24 मैच, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. भारतीय समयानुसार दिन में होने वाले मैच 3:30 पर शुरु होंगे और रात के मैच 7:30 बजे शुरु होंगे. प्लेऑफ के लिए स्थान और आईपीएल 2020 के फाइनल की घोषणा बाद में की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.