लंदन : इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले थे. एक वेबसाइट की रिपोर्ट में एक एजेंसी के हवाले से लिखा गया है कि वोक्स ने फ्रेंचाइजी को इस बात की जानकारी दे दी है और फ्रेंचाइजी ने उनके विकल्प की खोज भी शुरू कर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक वोक्स ने कहा है कि वो ग्रीष्मकाल में होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपने आप को तरोताजा रखना चाहते हैं.
वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये एक और बुरी खबर है क्योंकि वो पहले से ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा और ईशांत शर्मा की चोटों से जूझ रही है.
29 मार्च को होगा पहला मैच
आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच से होगा. आईपीएल में क्रिस वोक्स ने कुल 18 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 63 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में वोक्स ने 18 मैचों में 25 विकेट लिए हैं.