ETV Bharat / sports

IPL 2020 : दिल्ली और बैंगलोर में आज होगी कांटे की टक्कर, जो जीता वो जाएगा सीधे प्लेऑफ में - DC VS RCB NEWS

दिल्ली ने सीजन की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन पिछले चार मैचों के हार के कारण प्लेऑफ में जाने में उसे इतनी देर हो गई. उसे अब बैंगलोर को हरा कर दूसरा स्थान हासिल करना होगा.

DC VS RCB
DC VS RCB
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 2:19 PM IST

अबू धाबी : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में भिड़ेंगी. ये मैच एक तरह से वर्चुअल क्वॉर्टरफाइनल की तरह होगा, जहां जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. हालांकि हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी लेकिन उसके लिए दूसरी टीमों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. दोनों टीमों के लिए इस समय स्थिति एक जैसी है. अंकतालिका में बैंगलोर 13 मैचों में सात जीत, छह हार के साथ 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. जबकि दिल्ली नेट रन रेट के कारण इन्हीं आंकड़े के साथ तीसरे स्थान पर स्थित है.

देखिए वीडियो

दिल्ली ने सीजन की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन पिछले चार मैचों के हार के कारण प्लेऑफ में जाने में उसे इतनी देर हो गई. उसे अब बैंगलोर को हरा कर दूसरा स्थान हासिल करना होगा.

दोनों टीमें हालांकि इस मैच में बाकी टीमों के भरोसे अपने भविष्य के फैसले को नहीं छोड़ेंगी और पूरा प्रयास करेंगी कि उन्हें जीत मिले. अब देखना होगा कि इस कश्मकश भरी जंग में जीत किस टीम के हिस्से आती है और दूसरे के कंधों पर किसका भविष्य निर्भर होता है.

दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो अपने पिछले मैचों में यह हार कर आ रही है. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराया था और हैदराबाद ने बैंगलोर को.

बल्लेबाजी बन सकती है दिल्ली की कमजोर कड़ी

दिल्ली के लिए चिंता ये है कि पिछले कुछ मैचों से उसकी बल्लेबाजी नहीं चल रही है, जिसके कारण टीम के गेंदबाजों को बचाने के लिए अच्छा स्कोर नहीं मिल पा रहा है. अपने आखिरी मैच में तो मुंबई के खिलाफ दिल्ली 20 ओवरों में सिर्फ 110 रन ही बना पाई थी.

ये टीम के लिए एक चिंता का सबब है. शिखर धवन का फॉर्म खो गया है. पृथ्वी शॉ का बल्ला भी नहीं चल रहा है. कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी रन नहीं बना पाए हैं और मार्कस स्टोयनिस, शिमरन हेटमायेर भी निचले क्रम में अपना तूफानी अंदाज नहीं दिखा पाए हैं.

ये सभी चीजें दिल्ली के लिए परेशानी हैं जो वो बैंगलोर के खिलाफ दूर करना चाहेगी, नहीं तो उसका पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह सकता है.

शिखर धवन
शिखर धवन

बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए विराट-एबी का चलना बेहद जरूरी

बैंगलोर की भी यही कहानी है. अपने पहले खिताब की कोशिश में लगी बैंगलोर अपने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 120 रन ही बना पाई थी. उस मैच में एक बार फिर विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के ऊपर निर्भरता देखी गई थी और इन दोनों के आउट होते ही टीम बिखर गई थी.

इस सीजन हालांकि देवदत पडिकल ने सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है और निचले क्रम में क्रिस मौरिस ने भी अच्छे हाथ दिखाए हैं. इन दोनों को भी इस अहम मैच में रन बनाने की जरूरत होगी.

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

दोनों टीमों की गेंदबाजी की तुलना की जाए तो दिल्ली हावी है. उसके पास कैगिसो रबादा और एनरिक नॉर्खिया जैसे नाम हैं जो लगातार टीम के लिए बेहतर कर रहे रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी भी बैंगलोर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स

वहीं बैंगलोर की गेंदबाजी भी अच्छी है. मौरिस, नवदीप सैनी और इसुरु उदाना ने लगातार अच्छा प्र्दशन कर टीम को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है. इन तीनों के लिए एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास इस समय कमजोर होगा जिस पर यह वार कर सकते हैं.

बैंगलोर के लिए अहम हथियार हैं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जो अपनी फिरकी के जाल में किसी को भी फंसा सकते हैं.

टीमें (संभावित) :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

अबू धाबी : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में भिड़ेंगी. ये मैच एक तरह से वर्चुअल क्वॉर्टरफाइनल की तरह होगा, जहां जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. हालांकि हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी लेकिन उसके लिए दूसरी टीमों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. दोनों टीमों के लिए इस समय स्थिति एक जैसी है. अंकतालिका में बैंगलोर 13 मैचों में सात जीत, छह हार के साथ 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. जबकि दिल्ली नेट रन रेट के कारण इन्हीं आंकड़े के साथ तीसरे स्थान पर स्थित है.

देखिए वीडियो

दिल्ली ने सीजन की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन पिछले चार मैचों के हार के कारण प्लेऑफ में जाने में उसे इतनी देर हो गई. उसे अब बैंगलोर को हरा कर दूसरा स्थान हासिल करना होगा.

दोनों टीमें हालांकि इस मैच में बाकी टीमों के भरोसे अपने भविष्य के फैसले को नहीं छोड़ेंगी और पूरा प्रयास करेंगी कि उन्हें जीत मिले. अब देखना होगा कि इस कश्मकश भरी जंग में जीत किस टीम के हिस्से आती है और दूसरे के कंधों पर किसका भविष्य निर्भर होता है.

दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो अपने पिछले मैचों में यह हार कर आ रही है. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराया था और हैदराबाद ने बैंगलोर को.

बल्लेबाजी बन सकती है दिल्ली की कमजोर कड़ी

दिल्ली के लिए चिंता ये है कि पिछले कुछ मैचों से उसकी बल्लेबाजी नहीं चल रही है, जिसके कारण टीम के गेंदबाजों को बचाने के लिए अच्छा स्कोर नहीं मिल पा रहा है. अपने आखिरी मैच में तो मुंबई के खिलाफ दिल्ली 20 ओवरों में सिर्फ 110 रन ही बना पाई थी.

ये टीम के लिए एक चिंता का सबब है. शिखर धवन का फॉर्म खो गया है. पृथ्वी शॉ का बल्ला भी नहीं चल रहा है. कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी रन नहीं बना पाए हैं और मार्कस स्टोयनिस, शिमरन हेटमायेर भी निचले क्रम में अपना तूफानी अंदाज नहीं दिखा पाए हैं.

ये सभी चीजें दिल्ली के लिए परेशानी हैं जो वो बैंगलोर के खिलाफ दूर करना चाहेगी, नहीं तो उसका पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह सकता है.

शिखर धवन
शिखर धवन

बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए विराट-एबी का चलना बेहद जरूरी

बैंगलोर की भी यही कहानी है. अपने पहले खिताब की कोशिश में लगी बैंगलोर अपने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 120 रन ही बना पाई थी. उस मैच में एक बार फिर विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के ऊपर निर्भरता देखी गई थी और इन दोनों के आउट होते ही टीम बिखर गई थी.

इस सीजन हालांकि देवदत पडिकल ने सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है और निचले क्रम में क्रिस मौरिस ने भी अच्छे हाथ दिखाए हैं. इन दोनों को भी इस अहम मैच में रन बनाने की जरूरत होगी.

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

दोनों टीमों की गेंदबाजी की तुलना की जाए तो दिल्ली हावी है. उसके पास कैगिसो रबादा और एनरिक नॉर्खिया जैसे नाम हैं जो लगातार टीम के लिए बेहतर कर रहे रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी भी बैंगलोर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स

वहीं बैंगलोर की गेंदबाजी भी अच्छी है. मौरिस, नवदीप सैनी और इसुरु उदाना ने लगातार अच्छा प्र्दशन कर टीम को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है. इन तीनों के लिए एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास इस समय कमजोर होगा जिस पर यह वार कर सकते हैं.

बैंगलोर के लिए अहम हथियार हैं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जो अपनी फिरकी के जाल में किसी को भी फंसा सकते हैं.

टीमें (संभावित) :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

Last Updated : Nov 2, 2020, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.