शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल के 13वें सीजन के 23वें मैच में राजस्थान रायल्स को 185 रनों का लक्ष्य दिया है.
राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 184 रन बनाए.
![IPL 2020, RR vs DC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9117134_ej5eupnu8ayoxcx.jpg)
टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 5 रन बनाकर आउट हो गए. धवन के साथ ओपनिंग के लिए उतरे पृथ्वी शॉ की कुछ कमाल नहीं कर पाए और 19 रन बनाकर आर्चर को अपना विकेट दे बैठे.
ऋषभ पंत भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. कप्तान श्रेय्यस अय्यर ने भी मात्र 22 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमेयर ने कुछ हद तक पारी को संभाला
![IPL 2020, RR vs DC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9117134_ej5bsf4u4ayexfp.jpg)
स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए. वहीं, हेटमेयर ने भी 24 गेंदों में एक चौके और 5 छक्के की मदद से धमाकेदार 45 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को यहां तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है.
हर्षल पटेल ने 15 गेदों में 16 रन बनाए, वहीं, अक्षर पटेल ने 17 रनों की पारी खेली. रविचंद्रन अश्विन और कगिसो रबाडा नाबाद रहे.
![IPL 2020, RR vs DC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9117134_9s6a5442.jpg)
राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन, राहुल तेवतिया ने एक, कार्तिक त्यागी ने एक और एंड्रयू टाई ने एक विकेट लिए.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स पांच मैचों में चार जीत और एक हार के सात आठ अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और उसकी कोशिश इस मैच को जीत पहले स्थान पर आने की होगी.
![IPL 2020, RR vs DC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9117134_ej5mgbuvgamfiqi.jpg)
दिल्ली ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी और अपने विजयी संयोजन से छेड़छाड़ किए बिना वो बिना किसी बदलाव के उतरी है.
वहीं 2008 की चैम्पियन राजस्थान पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर सातवें नंबर पर है. राजस्थान ने एंड्रयू टाई और वरुण एरॉन को इस मैच में मौका दिया है. इन दोनों के लिए टॉम करन और अंकित राजपूत को बाहर जाना पड़ा है.