अबू धाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 53 वें मैच में आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
चेन्नई ने अपनी टीम में तीन जबकि पंजाब ने दो बदलाव किए हैं. चेन्नई की टीम में शेन वाटसन, मिशेल सैंटनर और कर्ण शर्मा की जगह फॉफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है. वहीं. पंजाब में ग्लैन मैक्सवेल और अर्शदीप सिंह की जगह जेम्स नीशम और मंयक अग्रवाल वापस आए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स आज इस सीजन के आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेल रही है. चेन्नई पहले ही प्लेऑफ रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन उसने अपने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दे उनका गणित बिगाड़ दिया है. पंजाब को प्लेऑफ में जाने के लिए चेन्नई से सावधान रहना होगा.
-
One final time in #Dream11IPL 2020@ChennaiIPL pic.twitter.com/Yc8WyNf4b5
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">One final time in #Dream11IPL 2020@ChennaiIPL pic.twitter.com/Yc8WyNf4b5
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020One final time in #Dream11IPL 2020@ChennaiIPL pic.twitter.com/Yc8WyNf4b5
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
इस समय पंजाब 13 मैचों में से छह जीत और सात हार के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. उसे शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने मात दी थी और अब वो चेन्नई के खिलाफ मैच जीतती भी है तो 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी. ऐसे में नेट रन रेट काफी मायने रखेगा क्योंकि बाकी की टीमें भी 14 अंकों के साथ लीग चरण के अंत का रूख कर सकती हैं.
चेन्नई का भी ये लीग चरण का आखिरी मैच है. तीन बार की विजेता का लक्ष्य आत्मसम्मान बचा, जीत के साथ लीग का अंत करने का होगा.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 में जीत चेन्नई सुपर किंग्स को मिली है, जबकि 9 मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत दर्ज की है. इस सीजन खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पंजाब को 10 विकेटों से हराया था.
टीम-
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स - फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/ c), एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर.