अबू धाबी: आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में आज 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और 2 बार की चैंपियंन केकेआर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. वहीं ये मुकाबला यूएई के अबू धाबी में खेला जाएगा. इस मैच से पहले अभी तक की मिली अपडेट के अनुसार कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय लिया है वहीं CSK को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया है.
टॉस के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ओपनर्स ने जिस तरह से पिछला गेम टेकओवर किया वो काफी प्रभावित करने वाला था. आज के मैच में हमारी टीम में एक बदलाव है. आज पीयूष चावला की जगह कर्ण शर्मा खेलेंगे.
वहीं टॉस के दौरान केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, हमने पिछले 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी की है और अच्छा प्रदर्शन किया है तो हम इस बार भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. इसके अलावा हमारी आज की टीम में कोई बदलाव नहीं हैं.
आपको बता दें कि प्वोइंट्स टेबल पर चेन्नई की टीम 4 प्वोइंट्स के साथ 5वें स्थान पर हैं वहीं केकेआर की टीम 4 प्वोइंट्स के साथ चौथे स्तान पर है. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम तीसरा स्थान हासिल करेगी.
टीमें:
चेन्नई सुपरकिंग्स :शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w / c), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम क्यूरन, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (w / c), इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती