नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खेमे से एक राहत वाली खबर सामने आई है. टीम के सभी सदस्य और खिलाड़ी जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है.
बता दें कि सीएसके के लिए पिछले सप्ताह काफी मुश्किल रहा है. टीम के 13 सदस्य कोरोना से पीड़ित पाए गए थे, जिसकी वजह से टीम का क्वारंटीन पीरियड बढ़ा दिया गया था.
हालांकि सोमवार को हुए टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 3 सितंबर को चेन्नई की पूरी टीम का एक बार फिर कोरोना टेस्ट होगा और अगर सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव आती हैं, तो सीएसके की टीम 5 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू कर सकेगी.
वहीं, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को 12 सितंबर तक ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. पिछले हफ्ते इन दोनों खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
टीम से जुड़े फॉफ डु प्लेसी और लुंगी एनगिडी
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसी और लुंगी एनगिडी 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए मंगलवार को यूएई पहुंच गए हैं. दोनों खिलाड़ियों को छह दिन तक आइसोलेशन पर रहना होगा. उनके पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड जांच की जाएगी और इन तीनों में नेगेटिव रिपोर्ट आने पर वे अभ्यास शुरू कर सकते हैं.
भारत के सभी खिलाड़ी पहले ही यूएई पहुंच चुके थे और उन्होंने छह दिन के आइसोलेशन की अवधि भी पूरी कर ली है जो बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया का हिस्सा है.
सीएसके के सबसे अहम खिलाड़ियों में शुमार सुरेश रैना दुबई से स्वदेश लौट चुके हैं. रैना निजी कारणों से आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले चुके हैं. इसके अलावा ये भी खबर आ रही है हरभजन सिंह भी आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले सकते हैं. हालांकि फ्रेंचाइजी ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.