हैदराबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया. ये मैच बुधवार को अबु धाबी में खेला गया था. केकेआर के गेंदबाज कोच काइल मिल्स ने कहा है कि शेख जायद स्टेडियम के छोटे होने के कारण कुलदीप ज्यादा रन लुटा सकते थे इसलिए उनको बाहर रखा था.
168 रनों को डिफेंड करने उतरी केकेार को उस मैच में 10 रनों से जीत मिली. इस धीमी पिच पर बताया जा रहा था कि चाइनामैन काफी रन लुटा सकते थे.
मिल्स ने कहा, "कुलदीप दुनिया का बेस्ट स्पिनर है. ग्रुप की बनावट और ग्राउंड के साइज के कारण, आज उनको प्लेइंग 11 में नहीं लिया."
गौरतलब है कि कुलदीप का पिछला सीजन भी दिल तोड़ने वाला ही था, उनका ये सीजन भी कुछ खास नहीं जा रहा. उन्होंने तीन मैचों में 9 ओवर गेंदबाजी की है और केवल एक विकेट ही लिया है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया था.
यह भी पढ़ें- राहुल, नाम तो सुना होगा.. SRK ने त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच बनने के बाद चीयर करते हुए कहा
कोच ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धा अच्छी चीज है, है ना? हमारा स्क्वॉड बहुत बड़ा है, बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. कुलदीप को भले ही दो गेम से बाहर रखा लेकिन वो टीम के साथ ही है और वो टीम के लिए सबकुछ कर रहा है."