ETV Bharat / sports

IPL 2020: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को UAE में छह दिनों तक रहना होगा क्वारंटाइन! - IPL 2020 latest news

स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया टीम के उनके साथी जोश हेजलवुड बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच के बाद ब्रिटेन से सीधे यूएई रवाना होंगे.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:39 PM IST

दुबई : चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस के अनुसार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को ब्रिटेन में जैव-सुरक्षित (बायो बबल) माहौल में रहने के बाद भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आने के बाद छह दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा.

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स), वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) और ऑस्ट्रेलिया टीम के उनके साथी जोश हेजलवुड (सीएसके) बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच के बाद ब्रिटेन से सीधे यूएई रवाना होंगे. वे इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान जैव-सुरक्षित माहौल में हैं. सिमंस ने कहा कि कोई ढिलाई नहीं होगी और इसकी संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी टीमों के साथ जुड़ने से पहले न्यूनतम छह दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना होगा.

सिमंस ने कहा, "हम ऐसा सुन रहे हैं. अभी हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें टीम से जुड़ने से पहले छह दिनों के लिए अपने कमरों में पृथकवास पर रहने के अलावा पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच में नेगेटिव आना होगा." उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद थी कि वे मौजूदा बायो बबल से हमारे बायो बबल में आएंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा क्योंकि इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी."

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

सिमंस ने कहा कि सीएसके के खिलाड़ी जब भी अपने होटल कमरे से बाहर निकलेंगे तब उन्हें एक 'स्मार्ट हेल्थ ट्रैकिंग' उपकरण पहनना होगा. उन्होंने कहा, ''हमें अपने गले में डालने के लिए ट्रैकिंग उपकरण दिया गया था, लेकिन हमारे फिजियोथेरेपिस्ट ने उसे घड़ी में बदल दिया, जिससे हम दूसरों से अलग ना लगे." यूएई पहुंचने के बाद सीएसके दल के 13 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले थे जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे.

दुबई : चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस के अनुसार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को ब्रिटेन में जैव-सुरक्षित (बायो बबल) माहौल में रहने के बाद भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आने के बाद छह दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा.

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स), वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) और ऑस्ट्रेलिया टीम के उनके साथी जोश हेजलवुड (सीएसके) बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच के बाद ब्रिटेन से सीधे यूएई रवाना होंगे. वे इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान जैव-सुरक्षित माहौल में हैं. सिमंस ने कहा कि कोई ढिलाई नहीं होगी और इसकी संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी टीमों के साथ जुड़ने से पहले न्यूनतम छह दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना होगा.

सिमंस ने कहा, "हम ऐसा सुन रहे हैं. अभी हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें टीम से जुड़ने से पहले छह दिनों के लिए अपने कमरों में पृथकवास पर रहने के अलावा पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 जांच में नेगेटिव आना होगा." उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद थी कि वे मौजूदा बायो बबल से हमारे बायो बबल में आएंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा क्योंकि इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी."

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

सिमंस ने कहा कि सीएसके के खिलाड़ी जब भी अपने होटल कमरे से बाहर निकलेंगे तब उन्हें एक 'स्मार्ट हेल्थ ट्रैकिंग' उपकरण पहनना होगा. उन्होंने कहा, ''हमें अपने गले में डालने के लिए ट्रैकिंग उपकरण दिया गया था, लेकिन हमारे फिजियोथेरेपिस्ट ने उसे घड़ी में बदल दिया, जिससे हम दूसरों से अलग ना लगे." यूएई पहुंचने के बाद सीएसके दल के 13 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले थे जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.